दिल्‍ली में विधानसभा चुनावों का टाइमटेबल रिलीज होते ही कांग्रेस ने भी अपने केंडीडेट्स की लिस्‍ट रिलीज कर दी है. इस लिस्‍ट में प्रेसीडेंट की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी का नाम भी शामिल है जो दिल्‍ली से अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत कर रही हैं.


कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्टदिल्ली विधानसभा चुनावों की डेट तय होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने अपने केंडीडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है. गौरतलब है कि कांग्रेस ने ग्रेटर कैलाश से प्रेसीडेंट प्रणव मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी को मैदान में उतारा है. इसके साथ ही नरेला से प्रवीन कुमार भुगरा, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, रिठाला से जगदीश यादव और शकूरबस्ती से चमन लाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. 6 उम्मीदवारों के नाम बाकी
कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में अब तक 64 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. इन उम्मीदवारों में कांग्रेस के खास चेहरे मसलन किरण वालिया की नई दिल्ली से उम्मीदवारी तय हुई है. इसके अलावा पटेल नगर और मोदीपुर जैसी सुरक्षित सीटों से क्रमश: राजेश लिलोठिया और मालाराम गंगवाल चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही हरि नगर विधानसभा से सी पी मित्तल, पालम क्षेत्र से मदन मोहन, राजेन्द्र नगर असेंबली से ब्रहम यादव, पटपटगंज क्षेत्र से अनिल कुमार, कृष्णा नगर से बंसी लाल, सीमापुरी से वीर सिंह ढिंगन, रोहतास नगर से विपिन शर्मा और गोकलपुर से रिंकू को टिकट दिया है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra