यह बात सुनकर तमाम भारतीय लोग चौंक सकते हैं लेकिन बता दें कि यह आयडिया अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने दिया है। हाल ही में फ्लोरिडा के स्‍कूल में हुई फायरिंग में मारे गए बच्‍चों के परिवारवालों से मुलाकात के दौरान ट्रंप ने यह बात कही जिस पर विवाद खड़ा हो गया है।

फ्लोरिडा स्कूल गोलीकांड को लेकर ट्रंप ने दिया अनोखा सुझाव

पिछले कुछ सालों के दौरान अमेरिका के स्कूलों में बढ़ते हमलों को रोकने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भले ही ठोस हल निकालने पर जोर दे रहे हैं। लेकिन फ्लोरिडा स्कूल में हुए हमले के पीडि़तों से मुलाकात के दौरान ट्रंप ने इस समस्या से निपटने का ऐसा हल सुझाया, जिसे सुनकर लोग चौंक गए। उन्होंने स्कूल टीचर्स को हथियारों से लैस करने की बात कही। हालांकि इसके बाद उन्होंने सभी पेरेंट्स और बाकी लोगों से कहा कि हथियारों के बल पर स्कूलों में ऐसा आतंक मचाने वालों के खिलाफ और क्या क्या किया जा सकता है, इसको लेकर आप लोग हर तरह के सुझाव दें। जानने वाली बात यह भी है कि इस USA में इस साल फायरिंग की अलग अलग घटनाओं में करीब 1,800 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

 

 

अमेरिका में लाइव शो के दौरान पैदा हुआ बच्चा

 

फ्लोरिडा के स्कूल में 19 साल के लड़के ने कर दी थी 17 लोगों की हत्या

आपको याद होगा 19 साल के निकोलस क्रूज ने 14 फरवरी को फ्लोरिडा पार्कलैंड में मार्जोरी स्टोनमैन डगलस हाई स्कूल में अपनी ऑटोमेटिक गन से गोलियां बरसाईं थीं। इस हमले में 14 स्टूडेंट्स समेत 17 लोगों की मौत हो गई थी। उस घटना के पीडि़तों से मुलाकात के दौरान ट्रंप ने अपनी संवेदना जताई और कहा, 'फ्लोरिडा में जो हुआ वह दोहराया नहीं जाना चाहिए। हमें साथ मिलकर इसका समाधान निकालना होगा। इसी दौरान जब एक व्यक्ति ने कहा, 'ऐसे हमलों को रोकने के लिए बंदूक चलाने में ट्रेंड शिक्षकों को हथियार उपलब्ध कराए जाने चाहिए। हथियार को क्लास रूम में सील करके रखना चाहिए और टीचर्स को इसे चलाने की पूरी ट्रेनिंग भी देनी चाहिए। इस सलाह को सुनकर ट्रंप ने उस सहमति जताई और कहा, किसी भी अपराधी के लिए स्कूल में गोलियां बरसाना आसान होता है क्योंकि उसे जवाबी हमले का कोई डर नहीं होता। शिक्षकों के पास बंदूक होगी तो वो कम से कम हमलावर से निपट तो सकेंगे।

 

इमरान खान की शादी पर भड़के इस्लामिक धर्मगुरू कहा बीवी नहीं संभाल पाते देश क्या संभालेंगे

 

ट्रंप के इस बयान का लोगों ने किया विरोध

जब ट्रंप से टीचर्स के हाथ में गन दिए जाने की बात की, तो मुलाकात के लिए आए कुछ लोगों ने ट्रंप के आइडिया का समर्थन किया तो कुछ उनके विरोध में दिखाई दिए। लोगों का कहना था कि स्कूल में किसी तरह की हिंसा नहीं होनी चाहिए।टीचर्स को आर्म्स देना कहीं से भी ठीक आइडिया नहीं है। मालूम हो कि इस हमले के बाद से ही तमाम पेरेंट्स और स्कूली छात्र वाशिंगटन, शिकागो समेत देशभर में हथियार कानून को सख्त करने को लेकर प्रदर्शन कर रहें हैं। इसपर ट्रंप ने हथियार खरीदने आए व्यक्ति की मानसिक स्थिति और उसकी पृष्ठभूमि की पड़ताल के लिए बेहतर व्यवस्था बनाने का विश्वास दिलाया।

Posted By: Chandramohan Mishra