- 5 गोल्डलिस्ट समेत 11 लोगों को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

- 730 होनहारों को दिया गया सर्टिफिकेट, मेडल और स्कॉलरशिप

GORAKHPUR: महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह की क्लोजिंग सेरेमनी सोमवार को ऑर्गनाइज हुई। चीफ गेस्ट प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद ने 5 गोल्ड मेडलिस्ट के साथ ही इंग्लिश, हिन्दी, संस्कृत के स्पीच कॉम्प्टीशन में कामयाब होने वाले होनहारों को सम्मानित किया गया। साथ ही श्रीरामचरितमानस व श्रीमद्भागवत गीता कॉम्प्टीशन के विनर्स को भी राष्ट्रपति ने सर्टिफिकेट और शील्ड दिया। राष्ट्रपति के जाने के बाद गोरखपुर यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। वीके सिंह, एमएमएमयूटी के वीसी प्रो। श्रीनिवास सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल आरपी शाही और महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् के अध्यक्ष प्रो। यूपी सिंह ने 719 स्टूडेंट्स को पुरस्कार दिया। राष्ट्रगान, सरस्वती वंदना व कुलगीत विद्यालय की छात्राएं राधिका शर्मा, शिवांगी पांडेय, अमिषा व रश्मि ने पेश किया। संचालन डॉ। श्रीभगवान सिंह ने किया।

इन्हें मिला सम्मान

श्रेष्ठतम संस्था का गुरु श्री गोरक्षनाथ स्वर्ण पदक - एमपीपीजी कॉलेज जंगल धूसड़

श्रेष्ठतम शिक्षक का योगिराज बाबा गम्भीर नाथ स्वर्ण पदक - डॉ। नीरज कुमार सिंह, डीवीएनपीजी कॉलेज

श्रेष्ठतम विद्यार्थी का ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ स्वर्ण पदक - करिश्मा वारसी, एमकॉम, डीवीएनपीजी कॉलेज

यूजी क्लासेज में श्रेष्ठतम विद्यार्थी का ब्रह्मलीन महन्त अवेद्यनाथ स्वर्ण पदक - श्रेया त्रिपाठी, बीए थर्ड इयर, एमपी कॉलेज रामदश्रपुर

माध्यमिक वर्ग के श्रेष्ठतम विद्यार्थी का महाराणा मेवाड़ स्वर्ण पदक - कृष्णा मणि त्रिपाठी, 12, एमपी ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज

शोभा यात्रा व श्रेष्ठ पथ-संचलन - एमपीपीजी कॉलेज जंगल धूसड़

महाराणा भगवत सिंह मेमोरियल - स्मृति पुरस्कार अन्नू यादव

स्व। चैधरी विनोद कुमार स्मृति पुरस्कार - शिवांग कुमार चौरसिया

डॉ। हरिप्रसाद शाही स्मृति पुरस्कार - प्रतिभा गुप्ता

लक्ष्मीशंकर वर्मा स्मृति पुरस्कार - अजय कुमार

स्व। चंडी प्रसाद सिंह स्मृति छात्रवृत्ति - राहुल कान्दू व दिलीप विश्वकर्मा

स्व। राम नरेश स्मृति पुरस्कार - रवि कुमार सिंह

सुशीला देवी स्मृति पुरस्कार - सुप्रिया बर्नवाल

मां गंगदेई देवी स्मृति पुरस्कार - सुषमा दूबे

चौधरी रामलखन स्मृति पुरस्कार - अमीषा गुप्ता

चौधरी कृष्णा स्मृति पुरस्कार - गरिमा जायसवाल व शिखा सिंह

पं। बब्बन मिश्र स्मृति पुरस्कार - अंशिका श्रीवास्तव

Posted By: Inextlive