खंडवा से बीजेपी सांसद नंद कुमार सिंह चौहान का कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है। उनके निधन पर राष्ट्रपति व पीएम मोदी ने समेत कई अन्य नेताओं ने दुख व्यक्त किया है।


नई दिल्ली (एएनआई)। मध्य प्रदेश के खंडवा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद नंद कुमार सिंह चौहान के निधन की खबर से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर छा गई है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने नंद कुमार सिंह चौहान के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मैं मध्य प्रदेश के खंडवा से सांसद श्री नंद कुमार सिंह चौहान के निधन के बारे में जानकर दुखी हूं।वह एक कुशल संगठनकर्ता, लोकप्रिय लोक सेवक और एक कुशल वक्ता थे। वह खंडवा के साथ-साथ पूरे राज्य के विकास के लिए प्रयास करते थे। मैं उनके परिवार और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। पीएम ने जताया दुख
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी भाजपा के वरिष्ठ नेता के निधन के बाद दुख व्यक्त किया। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि खंडवा से लोकसभा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन से दुखी हूं। उन्हें मध्य प्रदेश में भाजपा को मजबूत करने के लिए संसदीय कार्यवाही, संगठनात्मक कौशल और प्रयासों में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा। उनके परिवार के प्रति संवेदना मेरी संवेदनाएं हैं। गृह मंत्री ने किया ट्वीट


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और खंडवा के सांसद नंद कुमार सिंह चौहान जी के निधन की दुर्भाग्यपूर्ण खबर मिली। उनका पूरा जीवन सार्वजनिक सेवा के लिए समर्पित था। उन्होंने मध्य प्रदेश में संगठन के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति शांति। कोरोना संक्रमित नंदकुमार का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया।

Posted By: Shweta Mishra