हाईकोर्ट ग्राउंड पर आयोजित होगा समारोह

allahabad@inext.co.in

16 दिस6बर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देवघाट झलवा में न्यायग्राम की आधारशिला र2ोंगे। हाईकोर्ट क्रिकेट ग्राउण्ड पर आयोजित समारोह में राज्यपाल राम नाइक, मु2यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सुप्रीमकोर्ट व हाईकोर्ट के न्यायाधीश व गणमान्य नागरिक शिरकत करेंगे।

अधिवक्ताओं को आमंत्रण

न्यायग्राम टाउनशिप में आडीटोरियम, न्यायिक एकेडमी, प्रशासनिक 5ावन, प्रशिक्षण केन्द्र, पुस्तकालय आवासीय 5ावों के अलावा न्यायमूर्तियों के लिए आवासीय 5ावन, कर्मचारियों के लिए 5ावन एवं निदेशक आवास, निर्माण प्रस्तावित है। राज्य सरकार ने कार्यदायी संस्था के मद में 39510.56 ला2ा रुपये की स्वीकृति पर सहमति दे दी है। प्रस्तावित न्याय ग्राम टाउनशिप की आधारशिला र2ाने के समारोह का आयोजन हाईकोर्ट परिसर में किया गया है। इसमें स5ाी अधिवक्ताओं को आमंत्रित किया गया है। पोलो ग्राउण्ड पर वाहन पार्किंग की जायेगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष जस्टिस तरुण अग्रवाल ने सूचना जारी कर अधिवक्ताओं को परिचय पत्र के साथ गेट सं2या 5 व 6 से प्रवेश करने की अपील की है। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर फार्मल ड्रेस में अधिवक्ताओं से 16 दिस6बर को 9:30 बजे तक स्थान ग्रहण करने का अनुरोध किया गया है।

Posted By: Inextlive