15 दिसम्बर को होगा आगमन, निजी सचिव ने पत्र भेजकर दी है जानकारी allahabad@inext.co.in ALLAHABAD: भारत के राष्ट्रपति एवं इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के विजिटर राम नाथ कोविंद 15 दिसम्बर को अपरान्ह 4:30 बजे विज्ञान संकाय में स्थिति हाई फ्लूएंस आयन बीम फैसलिटी का उद्घाटन करेंगे। इस आशय की सूचना राष्ट्रपति के निजी सचिव विक्रम सिंह ने एक पत्र के द्वारा इविवि कुलपति प्रो। रतन लाल हांगलू को भेजी है। मालूम हो कि राष्ट्रपति 15 दिसम्बर को एमएनएनआईटी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे। इलाहाबाद में आगमन के चलते उन्होंने इविवि में आने के लिये भी मंजूरी दी है। देश को मिलेगा नया आयाम नैनो टेक्नोलॉजी सेंटर में स्थापित हाई फ्लूएंस आयन बीम फैसलिटी की शुरूआत से इविवि और देश को शोध की दिशा में एक नया आयाम स्थापित करने का अवसर प्राप्त होगा। इसके जरिये मैटेरियल साइंस, मेडिकल साइंस, एग्रीकल्चर, डिफेंस, हेल्थ इत्यादि क्षेत्रों में नवाचार की संभावना बनेगी। इस बावत नैनो टेक्नोलॉजी सेंटर के हेड प्रो। अविनाश चन्द्र पांडेय ने बताया कि इस फैसलिटी और नैनो टेक्नोलॉजी की हेल्प से रिसर्चर्स यह जानने की कोशिश करेंगे कि कैंसर जैसी बीमारी का इलाज लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की मदद से कैसे संभव है? रक्षा क्षेत्र में भी अहम भूमिका पांडेय ने बताया कि रक्षा क्षेत्र में भी इसकी अहम भूमिका होगी। मसलन, शोध कार्य के जरिये मौजूदा बुलेट प्रुफ जैकेट को और भी हाईटेक फैसलिटी से लैस किया जा सकेगा। यह प्रोजेक्ट डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी से वर्ष 2012 में हासिल हुआ था। यह प्रोजेक्ट 16 करोड़ रुपए का है। पूरे नार्थ इंडिया में इविवि में इसका इकलौता सेंटर होगा। विवि में अभी केवल रिसर्च वर्क का प्लान बनाया गया है। आगे इसपर पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स की भी शुरूआत प्रस्तावित है। इससे छात्र सीधे जुड़कर स्टडी के लिये प्रेरित हो सकेंगे। प्रो। आविनाश चन्द्र पाण्डेय, हेड, नैनोटेक्नोलॉजी सेंटर

Posted By: Inextlive