देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी का आज जन्मदिवस है. इंदिरा गांधी को आयरन लेडी के नाम से भी जाना जाता है. उनका जन्म 19 नवंबर 1917 को हुआ था. इस मौके पर देशभर में उनके त्याग और बलिदान को याद किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने शक्तिस्थल जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

कांग्रेस करा रही है कार्यक्रम

उपराष्ट्रपित हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित कांग्रेस के कई और वरिष्ठ नेताओं ने भी शक्तिस्थल जाकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर कांग्रेस की ओर से देश के विभिन्न हिस्सों कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है. कांग्रेस पार्टी के कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं.

 

नहीं हुआ कोई सरकारी आयोजन
देश की पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर आज देश में कोई सरकारी आयोजन नही किया गया. जबकि इसके कुछ दिन पूर्व ही पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर देश की बड़ी राजनैतिक पार्टियों में नेहरू जयंती मनाने के लिए उठापटक मची रही. केंद्र सरकार ने भी नेहरू जयंती पर विशेष्ा कार्यक्रम आयोजित कराए थे, लेकिन आज इंदिरा गांधी की की जयंती पर कोई सरकारी आयोजन नहीं किया गया.

 

गोली मारकर हुई थी हत्या
31 अक्तूबर वर्ष 1984 को भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके अंगरक्षकों ने हत्या कर दी. इन दोनों अंगरक्षकों का नाम सतवंत सिंह और बलवंत सिंह था और उन्होंने इसके लिए अपनी सर्विस राइफ़ल का प्रयोग किया था. उनके अंगरक्षकों ने उनकी हत्या नई दिल्ली में स्थित प्रधानमंत्री निवास के बगीचे में की थी. बताया जाता है कि बलवंत सिंह ने अपने बगलवाले शस्त्र का उपयोग कर उनपर तीन राउंड गोलिया चलाई और सतवंत सिंह ने एक स्टेन कारबाईन का उपयोग कर उनपर बाईस राउंड गोली चलाई. घटना के तुरंत बाद इंदिरा गांधी के अन्य अंगरक्षकों ने बलवंत सिंह को गोली मार दी और सतवंत सिंह को गोली मारकर गिरफ़्तार कर लिया गया था.

Posted By: Satyendra Kumar Singh