केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल के कैबिनेट मंत्रिमंडल से दिए गए इस्तीफे को राष्ट्रपति ने तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है। वहीं राष्ट्रपति ने पीएम माेदी की सलाह के आधार पर नरेंद्र सिंह तोमर को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी लेने का निर्देश दिया है। यहां पढ़ें पूरा मामला...


नई दिल्ली (एएनआई)। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शुक्रवार को शिरोमणि अकाली दल (SAD) की नेता हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया, जिन्होंने कल शाम केंद्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया। प्रधानमंत्री मोदी से सलाह के बाद राष्ट्रपति ने नरेंद्र सिंह तोमर को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार लेने का निर्देश दिया है। गुरुवार को हरसिमरत ने तीन कृषि संबंधी बिलों के विरोध को प्रदर्शित करते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफे को तत्काल प्रभाव से स्वीकार किया


भारत के राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 75 के खंड (2) के तहत हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफे को तत्काल प्रभाव से स्वीकार किया है। हरसिमरत कौर का कहना है कि किसान विरोधी अध्यादेशों और कानून के विरोध में उन्होंने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग मंत्री थीं। शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने विरोध किया था

इससे पहले गुरुवार को जब कृषि उपज बिल लोकसभा में पेश किया गया तो शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने इसका पुरजोर विरोध किया था। इस दाैरान उन्होंने कहा था कि उनकी पत्नी हरसिमरत काैर सरकार द्वारा संसद में लाए गए किसानों के तीन बिलों पर इस्तीफा दे देगी। हालांकि शिरोमणि अकाली दल का केंद्र सरकार को समर्थन जारी रहेगा।

Posted By: Shweta Mishra