President Ayodhya Visit: राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को अयोध्‍या में रामलला के दर्शन किए और परिवार समेत उनकी पूजा अर्चना भी की। उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद रहे।

अयोध्या (पीटीआई/एएनआई)। President Ayodhya Visit: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनके परिवार के सदस्यों ने रविवार को अयोध्या के अस्थायी मंदिर में विराजे राम लला की पूजा अर्चना की। इस दौरान राष्ट्रपति ने एक पौधा भी लगाया और उन्हें नए बनने वाले राम मंदिर का एक छोटा मिनएचर गिफ्ट किया गया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी इस दौरान रामलला की पूजा अर्चना की।

President Ram Nath Kovind offers prayers, plants a sapling at Ram Temple in Ayodhya pic.twitter.com/5nLzziOM6m

— ANI UP (@ANINewsUP) August 29, 2021

अयोध्‍या के रामायण कॉन्‍क्‍लेव में राष्ट्रपति ने कहीं ये बातें
अयोध्‍या में राम लला के दर्शन से पहले राष्ट्रपति कोविंद ने रामायण सम्मेलन को संबोधित किया और कला और संस्कृति के माध्यम से 'रामायण' को आम लोगों तक ले जाने के यूपी सरकार के प्रयासों की सराहना भी की। बता दें कि अयोध्‍या में आयोजित Ramayana Conclave में बोलते हुए, राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, "रामायण कॉन्क्लेव का आयोजन करके कला और संस्कृति के माध्यम से रामायण को आम लोगों तक ले जाने के लिए आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए अभियान के लिए मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम की सराहना करता हूं।"

स्‍पेशल ट्रेन से अयोध्‍या पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद
इससे पहले आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद special presidential train से अयोध्या पहुंचे। स्‍टेशन पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी की। रामायण कॉन्‍क्‍लेव के दौरान रामचरितमानस की एक अत्यंत लोकप्रिय 'चौपाई' का उल्लेख करते हुए राष्ट्रपति ने आज कहा, " पूरी दुनिया को भगवान के रूप में समझते हुए, हमें सभी को सम्मान के साथ स्वीकार करना चाहिए। आइए हम सभी लोगों में देवी सीता और भगवान राम को देखें। भगवान राम सभी के लिए हैं, और भगवान राम सभी में हैं। आइए हम सभी इन्‍हीं भावों के साथ अपने दायित्वों को पूरा करें।

President Ram Nath Kovind along with First Lady Savita Kovind and CM Yogi Adityanath visits Hanuman Garhi temple in Ayodhya pic.twitter.com/n45v6jtkBp

— ANI UP (@ANINewsUP) August 29, 2021

अयोध्‍या के बाद लखनऊ पहुंचेंगे राष्ट्रपति कोविंद
आपको बता दें कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 26 अगस्त से चार दिनों के यूपी दौरे पर हैं। कल राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया। अयोध्‍या के बाद वो स्‍पेशल ट्रेन से राजधानी लखनऊ पहुंच रहे हैं।

Posted By: Chandramohan Mishra