पिछले करीब एक साल से खाली पड़े सेंट्रल विजिलेंस कमिश्नर के पद पर संजय कोठारी नियुक्त किए गए हैं। कोठारी राष्ट्रपति के सचिव थे।

नई दिल्ली (पीटीआई)। राष्ट्रपति के सचिव संजय कोठारी को शनिवार को सेंट्रल विजिलेंस कमिश्नर के रूप में नियुक्त किया गया। सीवीसी भ्रष्टाचार निरोधी निगरानी संस्था हैं जिसके प्रमुख का पद पिछले करीब एक साल से खाली पड़ा था। आखिरी बार के वी चौधरी इस पद पर तैनात थे। जून 2019 में उनके रिटायरमेंट के बाद इस पद पर किसी की नियुक्ति नहीं हुई। अब संजय कोठारी इस जिम्मेदारी को निभाएंगे।

राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

संजय कोठारी का शपथ ग्रहण समारोह आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोठारी को शपथ दिलाई। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। हालांकि लॉकडाउन के बीच सभी जरूरी निर्देशों का पालन करते हुए यह समारोह आयोजित किया गया। संजय कोठारी ने राष्ट्रपति के समक्ष अपने पद की शपथ ली और सदस्यता ली।

President Kovind administered the Oath of Office to the Chief Vigilance Commissioner (CVC) Shri Sanjay Kothari at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/QPHbce9kDp

— President of India (@rashtrapatibhvn) April 25, 2020मोदी की कमेटी ने दिया था नाम

फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय चयन पैनल द्वारा कोठारी के नाम की सिफारिश की गई थी। इस कदम का कांग्रेस द्वारा विरोध किया गया था, जिसने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति के लिए अपनाई गई प्रक्रिया को "अवैध, गैरकानूनी और असंवैधानिक" करार दिया था और इस फैसले को तुरंत रद करने की मांग की थी। उनकी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए, कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने फरवरी में फिर से आवेदन आमंत्रित करके केंद्रीय सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति के लिए एक नई प्रक्रिया शुरू करने की मांग की थी।

कौन हैं संजय कोठारी

हरियाणा कैडर के 1978 बैच के आईएएस अधिकारी कोठारी जून 2016 में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए। उन्हें नवंबर 2016 में सरकार के प्रमुख-लोक उद्यम चयन बोर्ड (क्कश्वस्क्च) के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था। इसके बाद कोठारी को जुलाई 2017 में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के सचिव के रूप में नामित किया गया । अब संजय कोठारी सीवीसी के अध्यक्ष बन गए हैं। बता दें सीवीसी प्रमुख का कार्यकाल चार साल का होता है या जब तक कि 65 साल की उम्र नहीं हो जाती। सीवीसी में एक केंद्रीय सतर्कता आयुक्त और दो सतर्कता आयुक्त हो सकते हैं। वर्तमान में, सतर्कता आयुक्त शरद कुमार अंतरिम केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप में काम कर रहे हैं। कोठारी की नियुक्ति के बाद, आयोग में एक सतर्कता आयुक्त की जगह अभी भी है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari