राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में 22 सितंबर को भारतीय समुदाय द्वारा आयोजित किए जाने वाले 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलकात करेंगे। ऐसा पहली होगा कि दोनों नेता एक साथ एक संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे।


नई दिल्ली/वाशिंगटन (आईएएनएस)। राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में 22 सितंबर को ह्यूस्टन में भारतीय समुदाय द्वारा आयोजित किए जा रहे 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। रविवार को व्हाइट हाउस ने इस बात की पुष्टि की है। बता दें कि इस कार्यक्रम ट्रंप सबसे पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलकात करेंगे और ऐसा पहली बार होगा कि दोनों नेता एक साथ एक संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे। व्हाइट हाउस की घोषणा के बाद पीएम मोदी ने अपनी ट्वीट में कहा, 'ह्यूस्टन में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उपस्थिति भारत और अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों को दर्शायेगी। इसके अलावा इस कार्यक्रम में अमेरिका के समाज और अर्थव्यवस्था में भारतीय समुदाय के योगदानों पर भी जोर दिया जायेगा। #HowdyModi।'G7 Summit: ट्रंप को मोदी की दो टूक, भारत पाक के बीच सभी मुद्दे द्विपक्षीय


कार्यक्रम में 50,000 लोग होंगे शामिल

वहीं, व्हाइट हाउस ने रविवार को अपने आधिकारिक बयान में कहा, 'रविवार, 22 सितंबर 2019 को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महत्वपूर्ण साझेदारी को रेखांकित करने के लिए ह्यूस्टन, टेक्सास, वैपकोनेटा और ओहियो का दौरा करेंगे। ह्यूस्टन में, राष्ट्रपति ट्रंप भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह अमेरिका और भारत के लोगों के बीच मजबूत संबंधों पर जोर देने का एक बड़ा अवसर होगा। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच ऊर्जा और व्यापार संबंध जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। इस कार्यक्रम में करीब 50,000 लोग शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा इसे टेक्सास इंडिया फोरम द्वारा होस्ट किया जा रहा है।'

Posted By: Mukul Kumar