-29 नवंबर को बनारस पधारेंगे महामहिम

- विद्यापीठ में ऑर्गनाइज होने वाले अधिवेशन का करेंगे इनॉगरेशन

VARANASI@inext.vo.in

VARANASI:

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ख्9 नवंबर को बनारस पधारेंगे। उनके बनारस आने का प्रोटोकॉल भी आ चुका है। शेड्यूल के अनुसार वह बनारस में करीब दो घंटे भ्0 मिनट तक रहेंगे। इसको देखते हुए डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने बीएसएनएल के जीएम को राष्ट्रपति के बनारस प्रवास के दौरान एसटीडी, आईएसडी सहित हॉटलाइन की सुविधायुक्त टेलीफोन अवेलेबल कराने का निर्देश दिया है। उधर प्रेसीडेंट के बनारस आगमन का प्रोटोकॉल बुधवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन को भी मिल गया। राष्ट्रपति ख्9 नवंबर को कोलकाता से बनारस के लिए इंडियन एयरलाइंस के विमान से दोपहर क्ख्.ब्0 बजे प्रस्थान करेंगे व दोपहर क्.भ्भ् बजे वह वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। जिसके बाद बाबतपुर एयरपोर्ट से उनका हेलीकॉप्टर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्पोटर््स ग्राउंड स्थित हेलीपैड पर दोपहर ख्.ख्भ् बजे लैंड करेगा। इस क्रम में राष्ट्रपति विद्यापीठ में आयोजित तीन दिवसीय इंडियन सोशियोलॉजिकल सोसाइटी के ब्0वें अधिवेशन का इनॉगरेशन भी करेंगे। यूनिवर्सिटी से वह शाम ब्.क्भ् बजे बाबतपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। वे इसी दिन भारतीय वायु सेना के विमान से दिल्ली के लिए शाम ब्.ब्भ् बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से रवाना होंगे।

Posted By: Inextlive