राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सोमवार को संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे तथा इस दौरान वह केंद्र में नव निर्वाचित नरेन्द्र मोदी सरकार के एजेंडे को संसद तथा राष्ट्र के समक्ष प्रस्तुत करेंगे.


संसद के सेंट्रल हॉल में आज सुबह 11 बजे राष्ट्रपति अपने संबोधन के दौरान नरेंद्र मोदी सरकार की प्राथमिकताओं का जिक्र करेंगे. इस अभिभाषण के  दौरान राष्ट्रपति विकास को लेकर नई सरकार की योजनाओं का डिटेल प्रस्तुत करेंगे. इसके अलावा महंगाई काबू करने के लिए किए जाने वाले उपायों पर भी चर्चा की जाएगी.इस दौरान पूरे देश की नजर मोदी सरकार के उस एजेंडे पर रहेगी, जिसके जरिये नई सरकार अपना नजरिया  और काम करने के तरीकों को सभी लोगों के सामने पेश करेगी.प्रधानमंत्री के 100 दिनों का एजेंडा सामने आएगा-राष्ट्रपति के इस अभिभाषण में मोदी सरकार के द्वारा दिए गये 100 दिनों के एजेंडे पर बात होगी. इसके साथ ही ये भी पता चल जाएगा कि देश के अच्छे दिन लाने के लिए मोदी सरकार क्या-क्या करने जा रही है.भ्रष्टाचार मुक्त बनेगा भारत के लिए प्रयासरत-


नरेंद्र मोदी ने अपनी चुनावी रैलियों को संबोधित करने के समय से ही भ्रष्टाचार की बात करते आए हैं. पीएम का पद संभालते ही उन्होंने अपने मंत्रियों और सांसदों को संदेश दे दिया कि उन्हें क्या नहीं करना है. लिहाजा, नई सरकार के लिए भ्रष्टाचार से लड़ना बड़ी चुनौती होगी.कैसे होगा भारत का विकास ?

मोदी ने उस वक्त देश की कमान संभाली है जब देश चौतरफा मुसीबतों से घिरा है. अब चुनौती है देश को ऐसे राह पर लाने की जिसपर चलकर देशवासियों को सही शिक्षा और स्वास्थ्य का लाभ मिल सके.पटरी पर लौटेगी अर्थव्यवस्था ?अभी मोदी ने शासन की बागडोर भी नहीं संभाली कि मौसम विभाग ने परेशान कर देने वाली घोषणा कर दी. अनुमान के मुताबिक इस बार ना तो अच्छी बारिश होगी और उसके बिना अच्छी फसल भी नहीं हो पाएगी. ऐसे में मोदी का प्लान बेहद अहम होगा.इससे पहले अभिभाषण की पूर्वसंध्या पर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार के प्लानिंग रोडमैप का खाका खींच दिया. अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए वर्क कल्चर और नीतिगत बदलाव के स्पष्ट संकेत देते हुए संभावित उपायों का जिक्र किया.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari