- अंकित हत्याकांड के खुलासे में नाकाम पुलिस के लिए नई चुनौती

- बदमाशों ने जस्सोवाला में डकैती की वारदात को अंजाम देकर दी चुनौती

>dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : बालावाला में सहायक कृषि अधिकारी के घर हुई डकैती व इकलौते बेटे की हत्या का खुलासा करने में नाकाम रही पुलिस पहले से किरकिरी झेल रही है। अब जस्सोवाला में हुई डकैती की वारदात ने फजीहत भी करा दी, हालांकि अधिकारी बालावाला में हुई वारदात का तीन दिन में खुलासा करने की बात कह रहे हैं, लेकिन किन सबूतों के आधार पर इस पर फिलहाल सभी चुप्पी साधे हुए हैं।

पुलिस पर बन रहा दबाव

दरअसल, क्7 दिन पूर्व बालावाला निवासी सहायक कृषि अधिकारी एसएस थपलियाल के घर घुसे हथियारबंद बदमाशों ने लाखों की डकैती की वारदात को अंजाम दिया, विरोध करने पर उनके इकलौते बेटे अंकित की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना का खुलासा न होने से नाराज लोग सोमवार को पीएचक्यू का घेराव करेंगे। इसी बीच महकमे के मुखिया डीजीपी ने यह बयान दिया है कि तीन दिन में अंकित हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा, जिसके लिए काबिल जांच अधिकारी हत्याकांड की जांच में लगाए गए हैं, लेकिन अब जस्सोवाला में हुई डकैती की वारदात ने पुलिस की मुश्किल और बढ़ा दी है। क्योंकि एक तरफ अंकित हत्याकांड के खुलासे को लेकर पुलिस पर दबाव बना हुआ है, वहीं दूसरी तरफ जस्सोवाला में हुई डकैती की वारदात को लेकर मुखर हुए लोगों को विरोध करने का और मौका मिल गया है।

Posted By: Inextlive