फेसबुक ने 13 साल से कम उम्र के बच्‍चों के फेसबुक यूसेज का ख्‍याल रखने के लिए एक नया पेटेंट दाखिल किया है. इस पेटेंट के अनुसार 13 साल से कम उम्र के बच्‍चों को फेसबुक यूज करने के लिए अपने पेरेंट्स की परमीशन लेनी होगी. आइए जानें इस नए पेटेंट के बारे में...


फेसबुक को करेगा हैल्पयह नया पेटेंट फेसबुक को 13 साल से कम उम्र के बच्चो द्वारा यूसेज को लेकर चल रहे बबाल से राहत दे सकती है. दुनिया भर में पेरेंट्स ने प्री टीन्स द्वारा फेसबुक के युसेज को गलत माना है. इसका पीछे फेसबुक में बच्चों को ऑनलाइन यूजर्स द्वारा धमकी देने जैसे मामले रहे हैं. सैक्सुअल कंटेंट भी है वजहइस पेटेंट के पीछे फेसबुक पर बच्चों को सैक्सुअली रुप से बहकाने वाले तत्व भी रहे हैं. हालांकि साइट ने इस पेटेंट को US Childern Online Privacy Protection Act से बचने के लिए भी यह फीचर बना रही है. यह नया फीचर बच्चों को फेसबुक पर अकाउंट बनाने की आजादी देगा लेकिन इसके लिए उन्हें अपने पेरेंट्स की परमीशन लेनी होगी. कैसे काम करेगा नया फीचर
फेसबुक के अनुसार कंपनी इस फीचर को एक्टिवेट करने नही जा रही है. यह फीचर बच्चों से नया अकाउंट बनाने से पहले उनके पेरेंट्स के अकाउंट के बारे में इनफार्मेशन कलेक्ट करेगा. इसके बाद फेसबुक उन पेरेंट्स से इस बाबत जानकारी वेरिफाई करेगा. इस प्रोसेस में पेरेंट्स को अपने बच्चों के बारे में बताना होगा. इसके बाद ही 13 साल से कम उम्र के बच्चों का अकाउंट बन पाएगा. पेरेंट्स के पास होगा कंट्रोल बटन


इस फीचर से पेरेंट्स फेसबुक पर अवेलेबल थर्ड पार्टी गेम्स जैसे कैंडी क्रश और फार्मविले जैसी एप्स को ब्लॉक कर सकते हैं. इसके साथ ही पेरेंट्स बच्चों की प्राइवेसी आदि का भी पूरी तरह ध्यान रख पांएगे. Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra