आईपीएल चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स बुधवार को यहां चैम्पियंस लीग टी20 के ग्रुप ए के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के रूप में कड़ी चुनौती का सामना करेगी. हालांकि इस चुनौती में कोलकाता के लिये चिंता का विषय उसके स्‍टार प्‍लेयर्स हैं जो इस लीग में नहीं खेल पा रहे हैं.

रखना होगा खुद पर भरोसा
आईपीएल टी20 में सफलता के साथ आत्मविश्वास से भरी केकेआर की टीम चैम्पियंस लीग में अपना दम दिखाने को तैयार थी. लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले अहम प्लेयर्स क्रिस लिन और मोर्ने मोर्कल की चोट और बांग्लादेश क्रिकेट संघ से शाकिब अल हसन के NOC लेने के नाकाम रहने के कारण टीम को नुकसान हुआ है. गौरतलब है कि गौतम गंभीर की अगुआई वाली टीम चैम्पियंस लीग में अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रही है. टीम ने 2011 और 2012 में ग्रुप चरण में जगह बनाई थी लेकिन इससे आगे बढ़ने में नाकाम रही.
रिकॉर्ड को होगा सुधारना
गंभीर ने कहा, चैम्पियंस लीग में हमारा रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है. उम्मीद करते हैं कि हम इसमें सुधार कर पाएंगे. चैम्पियन्स लीग ऐसा टूर्नामेंट है जिसे हमने जीता नहीं है और हमारे पास ऐसी टीम है जो किसी भी टूर्नामेंट को जीत सकती है. इसलिए इस बार हम टूर्नामेंट जीतने के लिए प्रेरित हैं. गंभीर के अलावा केकेआर के पास जैक कैलिस, रॉबिन उथप्पा और यूसुफ पठान जैसे उम्दा खिलाड़ी हैं लेकिन टीम को शाकिब और मोर्कल की कमी खलेगी. कोलकाता की टीम ने टूर्नामेंट के लिए कड़ी मेहनत की है और उसने कल यहां हैदराबाद एकादश के खिलाफ राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में प्रैक्टिस मैच भी खेला था. कैलिस ने कल प्रैक्टिस मैच में 43 गेंद में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 58 रन बनाए.

धोनी के धुरंधर हैं तैयार

दूसरी तरफ 2010 की चैम्पियन चेन्नई की टीम महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में एक बार फिर कड़ी चुनौती पेश करने को तैयार है. टीम में एक्सपीरियंस्ड ड्वेन ब्रावो की वापसी हुई है जिससे उसे फायदा होगा. चेन्नई की टीम में कई इंठरनेशनल स्टार प्लेयर मौजूद हैं, जिनमें सुरेश रैना, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और फाफ डु प्लेसिस अहम है जो टीम को मजबूत इकाई बनाते हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari