- सावन का दूसरा सोमवार, शिव मंदिरों में लगा रहा भक्तों का तांता

-बेल पत्र व गंगा जल से हुआ भगवान शंकर का अभिषेक

ALLAHABAD: श्रावण मास में संगम नगरी शिवभक्ति में डूबी हुई है। सावन के दूसरे सोमवार को सिटी के छोटे बड़े शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लग गया। भगवान शिव को बेल पत्र चढ़ाने और गंगा जल से अभिषेक करने का सिलसिला दोपहर तक चलता रहा। इसके बाद शाम को मनकामेश्वर मंदिर, तक्षकेश्वर तीर्थ, नागवासुकी समेत अन्य शिव मंदिरों में विशेष श्रृंगार व पूजा का आयोजन हुआ। इस दौरान देर रात तक भक्त भगवान शिव के दर्शन को मंदिरों में पहुंचते रहे।

भोलेगिरि मंदिर में भक्तों का तांता

कटघर के पास स्थित भोले गिरि मंदिर में भी सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। बड़ी संख्या में भक्तों ने भगवान शिव का पूजन और अभिषेक किया। इस दौरान पं.रामलाल शास्त्री ने भगवान भोलेनाथ की महिमा का बखान करते हुए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से भोले नाथ का पूजन किया। वहीं श्री स्वामी अय्यप्पा मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक, सहस्त्रनामपाठ, महामंगल आरती व भव्य श्रृंगार का आयोजन हुआ। इस मौके पर आचार्य अखिलेश द्विवेदी ने भगवान शिव का दूध, दही, घी, भस्म, शहद, पुष्प, चंदन एवं गंगाजल आदि से वैदिक मंत्रोच्चार से अभिषेक किया। इसके बाद भगवान भोले नाथ का क्008 बेल पत्रों से भव्य श्रृंगार किया गया।

Posted By: Inextlive