प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश की राजधानी द‍िल्‍ली में भारतीय जनता पार्टी यानी क‍ि बीजेपी के नए मुख्‍यालय का उद्घाटन किया है। ऐसे में अब बीजेपी मुख्‍यालय का एड्रेस भी बदल जाएगा। बतादें क‍ि बीजेपी का यह ऑफ‍िस काफी हाईटेक है। आइए यहां जानें इसका न्‍यू एड्रेस और इसकी खास बातें...


34 साल बाद ऑफिस चेंज किया बीजेपी मुख्यालय का पता 11 अशोक रोड से बदलकर अब 6ए दीनदयाल उपाध्याय मार्ग होगा। यह पुराने ऑफिस से करीब 4.7 किमी दूर है। बीजेपी ने 34 साल बाद ऑफिस चेंज किया है।मुख्यालय काफी हाईटेक बना है 8000 स्क्वायर मीटर में बने मुख्यालय में दो बिल्डिंगें हैं। इसमें पहली बिल्डिंग तीन मंजिल तो दूसरी सात मंजिल की बनी है। 70 कमरों वाले मुख्यालय को काफी हाईटेक बनाया गया है। पार्टी दफ्तर में मिलेंगी सुविधाएंइस मुख्यालय के पार्टी दफ्तर में एक बड़ी कैंटीन बनाई गई है। वहीं काफी बड़े हिस्से में गार्डन बनाया गया है। इसके अलावा लाइब्रेरी भी बनाई गई है। दो बेसमेंट में पार्किंग व्यवस्था की गई है। बनने में करीब डेढ़ साल लगा
बतादें कि बीजेपी के इस नए दफ्तर को बनने में करीब डेढ़ साल का समय लगा है। पीएम मोदी और अमित शाह ने अगस्त 2016 में बीजेपी के नए मुख्यालय का शिलान्यास किया था।कनाडा के PM ने किया पत्नी संग ताजमहल का दीदार, जानें खूबसूरत सोफिया ग्रेगोरी की ये 5 बातें

 

Posted By: Shweta Mishra