प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लद्दाख का औचक दाैरा किया था। उन्होंने अपनी इस यात्रा के दौरान सिंधु दर्शन पूजा भी की। सिंधु दर्शन उत्सव हर साल पूर्णिमा के दिन यूटी में सिंधु नदी के किनारे मनाया जाता है।

लेह (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख सीमा पर चीन के साथ जारी विवाद के बीच शुक्रवार को अचानक लद्दाख पहुंचे। इस एक दिवसीय यात्रा के दाैरान प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने यहां पर लद्दाख के निमू में सिंधु दर्शन के साथ पूजा अर्चना की। पीएम नरेंद्र मोदी ने लेह के वॉर मेमोरियल हॉल ऑफ फेम में भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद में वह गलवान के घायल सैनिकों के साथ बातचीत करने के लिए आर्मी जनरल अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने घायल सैनिकों का हाल-चाल लिया। सिंधु दर्शन उत्सव हर साल पूर्णिमा के दिन यूटी में सिंधु नदी के किनारे मनाया जाता है। तीन दिनों तक मनाया जाने वाला यह त्यौहार सिंधु भारत की एकता, शांतिपूर्ण और सांप्रदायिक सद्भाव के प्रतीक के रूप में है। देश के बहादुर सैनिकों के लिए एक प्रतीकात्मक सलामी भी है।

#WATCH Prime Minister Narendra Modi performed Sindhu Darshan puja on his arrival at Nimu the forward brigade place in Ladakh, yesterday pic.twitter.com/pywgyrioql

— ANI (@ANI) July 4, 2020


सेना, वायु सेना और आईटीबीपी के जवानों संग बातचीत की
पीएम मोदी ने चीन के साथ जारी तनाव के बीच शुक्रवार को लद्दाख का औचक दौरा किया। वह तड़के निमू पहुंचे और सेना, वायु सेना और आईटीबीपी के जवानों संग बातचीत की। करीब 11,000 फीट की दूरी पर स्थित निमू बेहद कठिन इलाकों में से है, जो सिंधु के तट पर जांस्कर रेंज से घिरा हुआ है। पीएम मोदी संग सीडीएस व आर्मी चीफ भी माैजूद थे। पीएम मोदी ने शुक्रवार को लेह में सैनिकों को संबोधित भी किया था। इस दाैरान पीएम नरेंद्र माेदी ने सैनिकों की तारीफ करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिखाए गए शौर्य और उनके हमवतन ने दुनिया को भारत की ताकत का संदेश दिया है। आपका साहस उन ऊंचाइयों से अधिक है जहां आज आप तैनात हैं। 14 कोर की बहादुरी के बारे में हर जगह बात की जाएगी। आपकी बहादुरी और वीरता के किस्से देश के हर घर में गूंज रहे हैं।

Posted By: Shweta Mishra