प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उन मंत्रियों पर नाराजगी जताई है जो संसद में रोस्टर ड्यूटी में भी उपस्थित नहीं रहते है। पीएम ने ऐसे में मंत्रियों की के नाम की लिस्ट मांगी है। इसके अलावा पार्टी को सांसदों को जनता के बीच सक्रियता बढ़ाने की सलाह दी।


नई दिल्ली (आईएएनएस)।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को भाजपा के संसदीय दल के साथ हुई साप्ताहिक बैठक में सख्त तेवर देखने को मिले। सूत्रों की मानें तो पीएम ने संसद में रोस्टर ड्यूटी में अनुपस्थित रहने वाले मंत्रियों पर नाराजगी जताते हुए पार्टी नेताओं से शाम तक अनुपस्थित लोगों की सूची मांगी है। राजनीति से हटकर काम करें प्रधानमंत्री माेदी ने सांसदों को सलाह दी कि उन्हें राजनीति से हटकर काम करना चाहिए।इसके अलावा प्रधानमंत्री ने सांसदों को देश में बने जल संकट की दिशा में भी काम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सांसदों को जलसंकट के लिए अपने क्षेत्र में तैनात अधिकारियों के साथ बैठकर विचार-विमर्श करना चाहिए।डिजिटल इंडिया के 4 साल पूरे, PM बोले लोग हो रहे सशक्त-भ्रष्टाचार भी हुआ कमजनता की समस्याएं भी सुनें
वहीं क्षेत्रीय लोगों को पानी की कमी से जुड़े मुद्दों से रूबरू कराने के साथ इससे उबरने के रास्ते तलाशने चाहिए। प्रधाानमंत्री ने सांसदों को सामाजिक कार्यों में संलग्न होने का और जनता की समस्याएं सुनने की भी सलाह दी। इसके साथ ही क्षय रोग जैसी बीमारियों से निपटने के लिए युद्धस्तर पर काम करने का भी आग्रह किया।

Posted By: Shweta Mishra