PM Modi to Address Nation: कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन की अवधि और बढ़ सकती है। हांलाकि अभी इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ लेकिन इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को देश को संबोधित किए जाने की खबर आ रही है। पीएम मोदी मंगलवार सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे।

कानपुर। 15 अप्रैल को लॉकडाउन के बाद देश की लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार कुछ मैन्युफैकिचरिंग यूनिट्स को फिर से शुरू करने के बारे में सोच रही है। सूत्रों का यह भी कहना है कि लॉकडाउन की अवधि और बढ़ सकती है। हांलाकि अभी इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ लेकिन इस बीच पीएम द्वारा मंगलवार को देश को संबोधित किए जाने की खबर आ रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि पीएम मोदी कल इसका ऐलान कर सकते हैं। हालांकि विशेषज्ञों का अनुमान है कि लाॅकडान बढने आर्थिक दवाब और ज्यादा बढ़ जायेगा। इसके बावजूद सरकार को लगता है कि लॉकडाउन में रह रहे 1.3 बिलियन देश वासियों की सुरक्षा के लिए इस पीरियड का बढ़ना जरूरी है। खासतौर पर जब कोरोनोवायरस के पॉजिटिव केसेज का आंकड़ा 9,152 को पार गया है और इससे होने वाली मौतों की संख्या भी सोमवार को 308 हो गई है।

Prime Minister Narendra Modi will address the nation at 10 AM tomorrow pic.twitter.com/nZV0wwsV8T

— ANI (@ANI) April 13, 2020पीएम से लाॅकडाउन बढ़ाने की अपील की थी

बता दें कि बीते शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की। सीएम के साथ वीडियो-कांफ्रेंसिंग के दौरान, अधिकांश राज्यों ने प्रधानमंत्री मोदी से दो और सप्ताह के लिए लॉकडाउन का विस्तार करने का अनुरोध किया था। केंद्र सरकार इसे 14 अप्रैल से आगे दो सप्ताह तक बढ़ाने के लिए ज्यादातर राज्यों द्वारा किए गए अनुरोध पर विचार करने की खबरे भी आई थीं। इस मीटिंग के बाद, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि 14 अप्रैल के बाद अगले दो सप्ताह के लॉकडाउन, तीन सप्ताह तक चलने वाले से अलग होंगे। इस दाैरान पीएम मोदी खुद एक मास्क पहने हुए थे।

Prime Minister @narendramodi will address the nation at 10 AM on 14th April 2020.

— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2020जान भी और जहान भी पर ध्यान होना चाहिए

पीएम ने मुख्यमंत्रियों से कहा था कि जान भी और जहान भी पर ध्यान होना चाहिए। यह भारत के उज्ज्वल भविष्य, और समृद्ध और स्वस्थ भारत के लिए आवश्यक है। जब प्रत्येक नागरिक इन दोनों पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अपना काम करता है और सरकार के निर्देशों का पालन करता है, तो यह कोरोना वायरस के खिलाफ हमारी लड़ाई को और मजबूत करेगा। मंत्रियों ने किसानों और उद्योग निकायों ने आवश्यक गतिविधियों को करने के लिए लाॅकडाउन के दौरान कुछ छूट मांगी थी।

Posted By: Shweta Mishra