सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडीजी ने कुंभ कार्यलय में की बैठक

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: पीएम नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में चार हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। नैनी, अंदावा में बने प्रोग्राम स्थल की एसपीजी ने सुरक्षा की जांच पड़ताल की। इस बावत शनिवार देर शाम एडीजी जोन एसएन साबत ने पुलिस व सुरक्षा अधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान एडीजी ने पुलिस अधिकारियों से डयूटी की जानकारी ली और उन्हें कई निर्देश दिए।

पीएम की सुरक्षा में कार्यक्रम स्थल से लेकर जगह-जगह करीब चार हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इसमें बीस एसपी, तीस डिप्टी एसपी, दो सौ से अधिक इंस्पेक्टर, साढ़े तीन सौ सब इंस्पेक्टर समेत साढ़े तीन हजार कांस्टेबल तैनात रहेंगे। हालांकि सुरक्षा को लेकर अधिकारियों से सम्पर्क करने पर किसी से बात नहीं हो सकी। बैठक के बाद अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया और सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को कड़ा निर्देश दिया गया है।

Posted By: Inextlive