RANCHI: कॉलेज से निकलने के बाद आप यहां के शिक्षकों के आदर्शो को अपना सकें और हमेशा ईमानदारी के पथ पर आगे बढ़ते रहें। मैं इसी को गुरु दक्षिणा के तौर पर आपसे मांगता हूं। ये बातें मारवाड़ी कॉलेज के नए प्रिंसिपल डॉ एएन ओझा ने कहीं। वह शुक्रवार को इंग्लिश डिपार्टमेंट के बैच ख्0क्ब्-क्7 के स्टूडेंट्स के फेयरवेल पार्टी में बोल रहे थे। प्रोफेसर इन चार्ज प्रो अजय मलकानी ने कहा कि आप हमेशा पॉजिटिव रह कर अपनी मंजिल की तरफ आगे बढें। कालेज शिक्षक परिवार हमेशा आपके साथ है। मौके पर इंटर के प्रोफेसर इन चार्ज डॉ कुमार, एन शाहदेव व प्रो बा भी मौजूद थे। एचओडी डॉ विनय भरत ने स्वागत भाषण दिया और स्टूडेंट्स को खुश रहने की कला सिखाई।

कविता पाठ व गजल से मन मोहा

मौके पर पूर्ववर्ती छात्र मनीष कुमार और प्रतिक पाठक ने गुलाम अली की गजल चुपके चुपके रात दिन आंसू बहाना याद हैऔर हंगामा क्यों है बरपा गाकर दर्शकों को झूमा दिया। मिस जॉय ने कविता पाठ किया। मंच संचालन राजनयन, दीपक कुमार व आयुष ने किया। पूर्ववर्ती छात्र राहुल भट्टाचार्य, मनीषा, रितेश, विकास राणा, तस्मिया इस्लाम भी मौजूद थे। प्लेसमेंट सेल के मो कफील ने भी छात्रों को संबोधित किया। वर्तिका और सचिन की गिटार जुगलबन्दी भी खूब सराही गई।

Posted By: Inextlive