- प्रिंसिपल पदों पर नियुक्ति के लिए थर्सडे से शुरू हो रही इंटरव्यू प्रक्रिया

- पहले दो दिनों तक वाराणसी मंडल के अभ्यर्थियों का होगा इंटरव्यू

प्रिंसिपल पदों पर नियुक्ति के लिए थर्सडे से शुरू हो रही इंटरव्यू प्रक्रिया

- पहले दो दिनों तक वाराणसी मंडल के अभ्यर्थियों का होगा इंटरव्यू

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से प्रधानाचार्य के रिक्त करीब पांच सौ पदों के लिए होने वाला इंटरव्यू ख्म् मार्च से शुरू हो रहा है। इंटरव्यू चयन बोर्ड कार्यालय पर सुबह दस बजे से आयोजित होगा। पहले चरण में ख्म् व ख्7 मार्च को वाराणसी मंडल के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा। इसके बाद इलाहाबाद मंडल के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू फ्0 मार्च से शुरू होकर क्म् अप्रैल तक चलेगा। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सचिव जितेन्द्र कुमार ने बताया कि अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर भेज दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया है कि निर्धारित तिथि पर इंटरव्यू के लिए उपस्थित हों।

इंटरव्यू के लिए छह बोर्ड का गठन

माध्यमिक स्कूलों में प्रिंसिपल के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए शुरू हो रहे इंटरव्यू के लिए कुल छह बोर्ड का गठन किया गया है। इसके अध्यक्ष चयन बोर्ड के मेंबर्स होंगे। इंटरव्यू के पैनल में बोर्ड मेंबर के साथ ही दो विषय विशेषज्ञ भी शामिल किए गए हैं। चयन बोर्ड के सचिव ने बताया कि प्रिंसिपल के एक पद के लिए सात अभ्यर्थियों को कॉल किया गया है। इसमें दो वरिष्ठ प्रवक्ता उसी कालेज के रहेंगे। जबकि पांच अन्य शिक्षक दूसरे कालेजों के रहेंगे। उन्होंने बताया कि लखनऊ मंडल के बाद आजमगढ़ मंडल के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू शुरू होगा।

Posted By: Inextlive