वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में ही शतक जड़कर भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। शॉ की उम्र अभी 18 साल है और वह यह कारनामा करने वाले भारत के सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए।


कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट में डेब्यूटेंट पृथ्वी शॉ ने इतिहास रच दिया। युवा भारतीय बल्लेबाज शॉ को प्लेइंग इलवेन में खेलने का मौका मिला और उन्होंने इस अवसर का पूरा फायदा भी उठाया। शॉ ने पहले ही मैच में शानदार शतक जड़ दिया। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले शॉ भारत के 15वें खिलाड़ी हैं। शॉ से पहले जिन खिलाड़ियों ने डेब्यू टेस्ट लगाया उनके ये नाम हैं। रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, प्रवीन आमरे, मोहम्मद अजहरूद्दीन, सुरिंदर अमरनाथ, गुंडप्पा विश्वनाथ, हनुमंत सिंह, अब्बास अली, कृपाल सिंह, दीपक शोधन, लाला अमरनाथ।डेब्यू टेस्ट शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय


पृथ्वी शॉ ने डेब्यू टेस्ट में तो शतक लगाया है, साथ ही यह कारनामा करने वाले वह भारत के सबसे युवा क्रिकेटर भी बन गए। शॉ ने यह रिकॉर्ड 18 साल 329 दिनों में लगाया। ओवरऑल वह तीसरे नंबर पर हैं। सबसे कम उम्र में डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले जिंबाब्वे के हेमिल्टन मासाकाड्जा हैं जिन्होंने यह उपलब्धि 17 साल 353 दिनों में हासिल कर ली थी।कोहली से आगे निकले पृथ्वी

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया। पृथ्वी शॉ बतौर ओपनर मैदान में पहला टेस्ट खेलने आए और एक बेहतरीन पारी खेली। खबर लिखे जाने तक शॉ ने 50 रन बना लिए हैं। आपको बता दें विराट कोहली ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट किया था मगर कोहली पहली पारी में 4 रन बनाकर ही आउट हो गए थे। मगर शॉ उनसे आगे निकल गए। दाएं हाथ के बल्लेबाज शॉ को घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है कि वह टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेल रहे।सचिन जैसी हाईट, रिकॉर्ड भी वैसा ही

पृथ्वी शॉ दिनों-दिन अपने खेल को निखारते जा रहे हैं। सचिन जितनी हाईट (पांच फुट पांच इंच) वाले पृथ्वी की बल्लेबाजी शैली भी मास्टर ब्लॉस्टर जैसी दिखती है। लोगों को उम्मीद है कि, पृथ्वी इसी तरह प्रदर्शन करते गए तो टीम इंडिया में उनकी जगह जल्द ही पक्की हो जाएगी। रणजी में उनके नाम सबसे कम उम्र में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। प्रथम श्रेणी मैचों में भी वह सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे सिर्फ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने इस उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 7 शतक जमा लिए थे।पृथ्वी शॉ ने डेब्यू टेस्ट में मारी सेंचुरी, जानें कितने भारतीय पहले मैच में जड़ चुके हैं शतक

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari