क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर न जाने कितने खिलाड़ियों के रोन माॅडल हैं। विराट से लेकर धोनी तक सभी सचिन को अपना आदर्श मानते हैं मगर इस लिस्ट में एक नाम और शामिल है। ये नाम है भारत के उभरते युवा क्रिेकटर पृथ्वी शाॅ का।

मुंबई (पीटीआई)। भारत के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ का कहना है कि उनके करियर में सचिन तेंदुलकर ने उनका काफी सपोर्ट किया। शाॅ की मानें तो सचिन टेक्नीकली कम बल्कि मानसिक पहलुओं पर ज्यादा बात करते हैं। शॉ ने अपने इंप्लाॅयर 'इंडियन ऑयल' के साथ एक इंस्टा लाइव चैट के दौरान कहा, 'मैं आठ साल का था जब मैं सचिन सर से मिला था और उस समय से, वह मेरे गुरु हैं और मैंने उनसे (लेकर) मैदान पर बहुत सारी चीजें सीखी हैं, इसमें अनुशासन से लेकर बहुत कुछ शामिल है।'

शाॅ को प्रैक्टिस करते देखने आते हैं सचिन

शॉ कहते हैं कि सचिन तेंदुलकर अब भी अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकालकर उन्हें अभ्यास करते देखने आते हैं। भारत के 20 साल के ओपनर शाॅ कहते हैं, 'अब जब भी मैं अभ्यास के लिए जाता हूं, अगर सचिन सर मुझे देखने के लिए आते हैं, तो वह बात करेंगे, तकनीकी रूप से नहीं बल्कि मानसिक रूप से। सचिन सर ने मेरा मार्गदर्शन किया है, वह मेरे कोच से कम नहीं हैं।'

सहवाग के मैच में बाॅल ब्वाॅय थे शाॅ

शॉ ने राजकोट में अपने टेस्ट डेब्यू में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक बनाया था। हाल ही में पीटीआई के साथ एक साक्षात्कार में, तेंदुलकर ने कहा था कि उन्होंने शॉ से जीवन के बारे में बात की थी। तेंदुलकर ने कहा, "यह सच है। मैंने पृथ्वी के साथ कई सालों तक बातचीत की है। वह बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और मैं उसकी मदद करके खुश हूं। मैंने उससे क्रिकेट के बारे में बात की और क्रिकेट के मैदान से अलग जिंदगी के बारे में भी बात की।" इस बीच शॉ ने यह भी खुलासा किया कि वह श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में ब्रेबोर्न टेस्ट में 'बॉल बॉय &यथे, जिसमें वीरेंद्र सहवाग भी खेल रहे थे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari