व्‍हॉट्सएप आज के दौर में हर किसी की जिंदगी का एक अहम हिस्‍सा बन गया है। लोग दिनभर अपना समय इसपर गुजार देते हैं। ऐसे में कई बार अपने आप में ऐसा फील होता है कि कुछ टाइम के लिए व्‍हॉट्सएप पर आ रहें इन मेसेजेस से खुद को दूर कर लें और दो पल चैन के बिताएं। आपकी इस मुश्‍किल का हल करते हुए हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते है जिससे आप बिना डाटा ऑफ किए प्‍हॉट्सएप से खुद को दूर रख पाएंगे।

बंद कर दें लास्ट सीन
अपनी प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए आप अपने व्हॉट्सएप का लास्ट सीन बंद कर सकते है। ऐसा करने से किसी को नहीं पता चलेगा कि आपने लास्ट टाइम अपना व्हॉट्सएप कब चेक किया था। अपना लास्ट सीन बंद करने के लिए व्हॉटसएप पर Settings > Privacy >Last Seen>Nobody पर क्लिक करें।

व्हॉट्सएप करीए Snooze या pause
ये सबसे बेजोड़ तरीका है व्हॉट्सएप से सुकून पानें का। ऐसा करने से आपका डाटा तो ऑन रहेगा लेकिन फिर भी आपके अकाउंट में मेसेज आएगें ही नहीं। इस सेटिंग को करने के लिए आपको अपने व्हॉट्सएप पर बस Setting > Apps > WhatsApp > Force Stop पर क्लिक करना होगा और मेसेज आपके अकाउंट में आपने बंद हो जाएंगे। दोबारा से व्हॉट्सएप को चालू करने के लिए आपको बस अपने फोन पर व्हॉट्सएप आइकॉन पर क्लिक करना होगा और फिर से ये नॉमर्ल तरह से चलने लगेगा।

Technology News inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma