- प्राइवेट लाइनमैन ने बेलासपुर गांव में कई घरों की बिजली काटी

DHURIYAPAR: क्षेत्र के बेलासपुर में खराब ट्रांसफॉर्मर लग जाने के बाद भी गांव में कई लोगों के घर बिजली नहीं मिल पा रही। प्राइवेट लाइनमैन ने पैसे के कारण लोगों के घरों की बिजली काट दी है। इस संबंध में लोगों ने विभाग के अधिकारियों से शिकायत की है।

शनिवार को लगा ट्रांसफॉर्मर

गांव का ट्रांसफॉर्मर बीते सप्ताह जल गया था। विभाग की ओर से शनिवार को ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराया गया जिसे लगा भी दिया गया। लेकिन प्राइवेट लाइन मैन की मनमानी के चलते विद्युत आपूर्ति नहीं हो सकी। लाइन मैन ने गाड़ी भाड़ा 1500 रुपए की वसूली करनी चाही। कई ग्रामीणों से रुपए ले लिए। जिन ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, उनकी बिजली काट दी। विरोध करने वालो में राजेश कुमार की लाइट लाइन मैन ने काट दी। लाइन मैन की शिकायत जिन लोगों ने की उनके वहां बिजली नहीं मिल रही। गांव के महेश कन्नौजिया, राहुल जायसवाल, राधे, प्रमोद, राजू गुप्ता, राधिका देवी, गुड्डी जायसवाल आदि ने प्राइवेट लाइनमैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

गाड़ी का भाड़ा विभाग की ओर से दिया जाएगा। ग्रामीण प्राइवेट लाइनमैन का खर्च या मेहनताना दे सकते हैं। आपूर्ति शीघ्र शुरू करा दी जाएगी।

- केएम गुप्ता, जेई, उपविद्युत केन्द्र

Posted By: Inextlive