प्रिया राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से बेस्ट एनएसस वालेंटियर का नेशनल अवार्ड पा कर लौटी तो बरेलियंस ने उनका भव्य स्वागत किया। वे वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं।


बरेली (ब्यूरो)। बहुत-बहुत बधाई, छोटी सी हो अभी... यह बात शहर की रहने वाली प्रिया को सम्मानित करते समय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कही। 24 सितम्बर को एनएसएस डे पर दिल्ली में प्रिया को बेस्ट एनएसएस वॉलिंटियर के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वहीं वेडनसडे को शहर आने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। प्रिया को नेशलन अवॉर्ड मिलने पर शहरवासियों ने भी खुशी जाहिर की।सेकंड्री एजुकेशन में पहली बार
शहर के सीबीगंज निवासी प्रिया आर्या के पिता महेश राम आर्या टेलर है। प्रिया ने जीजीआईसी से 11वीं 12वीं में वर्ष 2016-17 में एनएसएस ज्वॉइन किया था। कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत रही। इस दौरान उन्हें चार छात्राओं को एंट्री के लिए रोहतक जाने का मौका मिला। इसके बाद उन्हें जानकारी मिली कि नेशनल अवार्ड के लिए भी सेकंड्री एजुकेशन को शामिल किया जाता है। इसके बाद अर्चना ने नेशनल अवार्ड के लिए प्रिया की एंट्री भेजी, जिसमें प्रिया का सिलेक्शन हुआ और उसे राष्ट्रपति पुरस्कार से नेशनल अवॉर्ड के लिए चुना गया।बेहतर समाजसेवा बनी प्रमाण


एनएसएस की एक यूनिट में 100 कैंडिडेट्स रखे जाते हैं, जिन्हें समाज सेवा से जुड़े कार्य करने होते हैं। जिसमें गरीब बच्चों को एजुकेशन देना, सफाई व्यवस्था, हेल्थ संबंधी टिप्स, पर्यावरण के लिए जागरूकता, लोगों को अवेयनेस कार्यक्रम, सरकार की योजनाओं से संबधित लोगों को जानकारी देना आदि काम करने होते हैं। इसकी रिपोर्ट कार्यक्रम अधिकारी को वार्षिक हायर अथॉरिटी को भेजनी होती है। जिसके आधार पर बेहतर परफार्मेंस वाले एनएसएस कैंडिडेट्स को अवार्ड के लिए सिलेक्ट किया जाता है। 11वीं 12वीं में वर्ष 2016-17 का मिला अवार्डप्रिया को एनएसएस नेशनल अवार्ड भले ही 2019 में मिला है लेकिन यह आवार्ड वर्ष 2015-17 का था। प्रिया उस समय 11-12वीं में जीजीआईसी से स्टडी कर रही थी, जिसका अवार्ड 24 सितम्बर 2019 में प्रिया को दिया गया। पुरस्कार मिलने पर प्रिया की पूर्व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी और जीजीआईसी के प्रिंसिपल ने छात्रा का ग्रांड वेलकम किया। कलाम से हैं इंस्पायारप्रिया का कहना है कि वह साइंटिस्ट बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। क्योंकि वह एपीजे अब्दुल कलाम से प्रेरित है। हालांकि अपना आइडिल अपनी पूर्व एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत को ही मानती है।bareilly@inext.co.in

Posted By: Satyendra Kumar Singh