अरे इतना हैरान होने की क्या बात है पक्की तौर पर ये बराबरी ना तो फिल्मों की गिनती को लेकर है और ना ही किसी खास रोल को लेकर प्रियंका चोपड़ा ने रजनीकांत की बराबरी की है. फिर क्या हुआ है.


अब तक साउथ से बॉलिवुड तक सफर करने वाले सुपर स्टार रजनीकांत ही इकलौते ऐसे एक्टर हैं जिनके बारे टैक्स्ट बुक्स में पढ़ाया जाता है. पर अब ये ऑनर प्रियंका चोपड़ा को भी मिलेगा. प्रियंका चोपड़ा फर्स्ट बॉलिवुड एक्ट्रेस हैं जिनको स्कूल बुक कैरिकुलम में शामिल किया गया है. CBSE की इन्वॉयरमेंटल साइंस की कोर्स बुक में फर्स्ट चैप्टर है रोविंग फेमिलीज. उसी के एक पार्ट में प्रियंका की लाइफ के उस हिस्से को शामिल किया गया है जिसमें ये पता चलता है कि एक मिलेट्री फेमिली को बिलांग करने की वजह से हमेशा एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करते हुए प्रियंका बदलते हुए इंवायरमेंट के साथ कैसे एडजस्ट करती थीं और कैसे नए लोगों को एडाप्ट करती थीं.

Posted By: Kushal Mishra