एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने जो देशी गर्ल प्रियंका चेपड़ा की कजिन भी हैं हाल ही दिल्ली पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है कि उनके पिता को चाकू दिखा कर दो बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया है।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन मीरा चोपड़ा के पिता को दिल्ली पुलिस कॉलोनी में चाकू के बल पर लूट लिया गया। मीरा ने ट्विटर पर इस इंसीडेंट की जानकारी दी।

शाम की सैर के वक्त हुआ हादसा

"धारा 375" में काम कर चुकी इस एक्ट्रेस ने शेयर किया कि उनके पिता शाम की सैर पर निकले थे जिस दौरान यह घटना हुई। मीरा ने लिखा कि "मेरे पिताजी पुलिस कॉलोनी में शाम के समय वॉक कर रहे थे। 2 लोग एक स्कूटर पर आए, चाकू दिखाया और उनका फोन छीन लिया।" उन्होंने दिल्ली में सुरक्षा पर भी सवाल उठाया। इसके बाद मामले पर कार्यवाही शुरू हो गई है।

@DelhiPolice my dad was taking a walk in #policecolony. 2 guys came in a scooter, showed knife and snatched his phone. This is how safe you claim delhi to be. @ArvindKejriwal @CPDelhi

— meera chopra (@MeerraChopra) May 5, 2020पुलिस के साथ सीएम से भी सवाल

मीरा ने अपने ट्वीट में दिल्ली पुलिस के साथ साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी टैग करके सवाल उठाया है। इसके बाद डीसीपी नॉर्थ दिल्ली ने ट्वीट करके उनसे जानकारी मांगी की ये घटना कहां की है , और उनके पिता से संपर्क के लिए फोन नंबर भी पूछा। ये भी बताया की जानकारी के लिए वो किससे संपर्क करें। मीरा ने डीसीपी नॉर्थ दिल्ली को धन्यवाद देते हुए अपने रिप्लाई में कहा कि, "ऐसी त्वरित कार्रवाई के लिए, हमें गर्व महसूस होता है जब हम अपने पुलिस विभाग से सुरक्षित महसूस करते हैं, क्या छीन लिया गया ये जरूरी नहीं है, लेकिन हमारे बुजुर्गों की रक्षा करना सबसे महत्वपूर्ण है! सम्मान! दिल्ली पुलिस।"

What's the connection between my dad's robbed phone and my cousin in the US? Can the media gurus please enlighten me? @Koimoi @fpjindia @bollybubble @ians_india @Spotboye @ZoomTV @ZeeNewsEnglish @dna

— meera chopra (@MeerraChopra) May 6, 2020प्रियंका को हाई लाइट करने पर नाराजगी

इसके बाद इस मामले में प्रियंका के अंकल और प्रियंका की कजिन कह कर खबरे लिखे जाने पर मीरा ने अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में सवाल किया कि इस घटना का उनकी अमेरिका में रह रही कजिन से क्या कनेक्शन है। मीरा ने 2014 में फिल्म "गैंग ऑफ़ घोस्ट्स" से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद में उन्हें "1920 लंदन" और "धारा 375" जैसी फिल्मों में भी देखा गया।

Posted By: Molly Seth