विदेशों में खासतौर पर अमेरिका और ऑस्‍ट्रेलिया जैसे देशों में रेसिज्‍म की घटनाएं ज्‍यादा होती हैं. इसका शिकार सिर्फ आम आदमी नहीं बल्‍िक कई बड़ी-बड़ी हस्‍ितयां भी हैं. एक एक्‍सक्‍लूसिव इंटरव्‍यू के दौरान बॉलीवुड की ब्‍यूटी क्‍वीन प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि बचपन के दिनों में अमेरिकन स्‍कूल में वह रेसिज्‍म का शिकार बनीं थीं.

काफी कुछ सहना पड़ता है
फिल्मी दुनिया की चकाचौंध के बावजूद हर स्टार के अंदर कोई न कोई डर रहता है. किसी को असफलता का डर, तो किसी को प्यार का डर. इसी फेरहिस्त में प्रियंका चोपड़ा का भी नाम आता है. एक अमेरिकन टीवी शो 'क्वांटिको' में शामिल हुईं प्रियंका विदेशों में भी अपने टैलेंट का प्रदर्शन कर रही हैं. हालांकि यह टीवी शो करते हए प्रियंका ने अमेरिका के स्कूलों को आईना भी दिखाया. दरअसल इंटरव्यू के दौरान प्रियंका ने बताया कि, वह बचपन में अमेरिकन स्कूल में रेसिज्म का शिकार हुईं थी. जिससे उनको काफी डर लगने लगा था. हालांकि प्रियंका आज उसी देश के एक टीवी शो में काम करकर उन लागों को करारा जवाब दे रहीं.
कितना पॉपुलर होगा 'क्वांटिको'
अमेरिकन टीवी शो 'क्वांटिको' का ट्रेलर तो काफी हिट हो चुका है. फैंस इसमें प्रियंका को लेकर काफी एक्साइटेड भी हैं. वैसे इसमें प्रियंका के सेक्स सीन को लेकर भी काफी चर्चा है. लेकिन जब प्रियंका से इस बारे में पूछा गया तो, उन्होंने बताया कि उनका सेक्सुअल रोल नहीं है, यह सिर्फ एक छोटा सा सीन था जिसे सेक्स के रूप में दिखाया गया. इस सीरीयल में यह दिखाया गया है कि, एक लड़का और लड़की एक-दूसरे को किस तरह ट्रीट करते हैं. यह सिर्फ एक ड्रामा है और कुछ नहीं.

दिल धड़कन दो

आपको बताते चलें कि पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा फिल्म 'दिल धड़कने दो' में नजर आने वाली हैं. यह मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसका ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया. इसमें फरहान अख्तर, रणबीर सिंह, अनुष्का शर्मा और अनिल कपूर जैसे बड़े-बडे कलाकार शामिल हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari