बॉलीवुड की ग्‍लैमरस एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने स्‍टारडम को लेकर काफी परेशान हैं. जी हां इस देशी गर्ल का मानना है कि स्‍टार बनने के बाद आपको कई कीमत चुकानी पड़ती हैं. इसको लेकर बहुत सी परेशानियां भी सामने आती हैं.

पर्सनल लाइफ नहीं होती
प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि, स्टार बनने पर हम अपना काफी कुछ खो देते देते हैं. हमारी लाइफ सिर्फ चमक-धमक के बीच ही रह जाती है. प्रियंका ने बताया कि उन्हें स्आर होने की इस बात से नफरत है कि हमारी कोई पर्सनल लाइफ नहीं होती. इसको आगे बढ़ाते हुये प्रियंका कहती हैं कि, 'मुझे हर चीज की कीमत चुकाना अच्दा नहीं लगता. लोगों को लगता है कि हमारी जिंदगी ठाठ-बाट से भरी है और हमारे पास बड़ी कारें और बंगले हैं, लेकिन इसके उलट एक ऐसा सच भी है जोकि काफी परेशानी देता है. सबसे बड़ा सच यह है कि सितारों की जिंदगी उनकी अपनी नहीं रह जाती. आप कहीं भी जातें हैं सिर्फ कैमरों से ही घिरे रहते हैं.'
मैं बहुत ही संकोची हूं
फिल्मी जगत में अपने बोल्ड और सेक्सी अवतार से लोगों को दीवाना बनाने वाली प्रियंका कहती हैं कि वह पर्सनल लाइफ में बहुत ही शर्मीली हैं. उनका मानना है कि वह असल जीवन में बहुत ही संकोची हैं. अपने कंफर्ट जोन पर प्रियंका का कहना है कि, 'मैं खुद में सिमटी रहने वाली इंसान हूं. मैं अपना कंफर्ट जोन चाहती हूं, लेकिन एक स्टार होने की वजह से मुझे वह नहीं मिल पाता, जो कठिन है.' इसके अलावा प्रियंका ने यह भी बताया कि, इस इंडस्ट्री ने मुझे अपनाया है. मैंने बहुत ही संघर्ष किया है, लेकिन यहां कुछ ऐसे अच्छे लोग हैं जिन्होंने मेरे टैलेंट को नई पहचान दी. मैं आज जो कुछ भी हूं, सिर्फ उन लोगों की वजह से हूं.

नये टैलेंट को देंगी पहचान

आपको बताते चलें कि बॉलीवुड में एक्ट्रेस के तौर पर पॉपुलैरिटी मिलने के बाद प्रियंका एक नई पारी खेलने जा रही हैं. बतौर निर्माता वह एक फिल्म का निर्माण कर रही हैं. हालांकि उनका मानना है कि वह ऐसे में कई लेखकों को मौका देना चाहती हैं. गौरतलब है कि प्रियंका इन दिनों अपनी नई फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' को लेकर खासा व्यस्त हैं. इस फिल्में में उनके अलावा दीपिका और रणवीर सिंह भी दिखाई देंगे.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari