एक्ट्रेस और इंटरनेशनल आइकन प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति सिंगर निक जोनस के साथ अपने फ्यूचर प्लान का खुलासा किया। हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रियंका ने बताया कि वह अब मां बनना चाहती हैं।


कानपुर (फीचर डेस्क)। इंटरव्यू के दौरान प्रियंका ने कहा, मैं अब लॉस एंजेलिस में सेटल होना चाहती हूं और निक के साथ बेबी चाहती हूं। उन्होंने आगे कहा, मुंबई और न्यूयॉक में मेरा घर है। दोनों वर्टिकल सिटी हैं, जबकि लॉस एंजेलिस हॉरजॉन्टल सिटी है। अब घर खरीदना और बच्चे को जन्म देना मेरी टू डू लिस्ट में शामिल है। निकयंका ने बेस्ट ड्रेस्ड लिस्ट 2019 में मारा टाॅप, इस मैगजीन के लिए कराया था फोटशूटमेरे प्यारे लोग मेरे पास ही रहें
उन्होंने कहा, मेरे लिए घर वह है जहां वे लोग मेरे पास रहे जिन्हें मैं प्यार करती हूं। फिलहाल मैं लॉस एंजेलिस को लंबे वक्त के लिए एक ऑप्शन देख रही हूं। मैं घर में पूल और बैकयार्ड बनाना चाहती हूं जिससे मुझे मुंबई की भी याद ताजा रहे। बता दें इस समय निक अपने भाई जो और केविन जोनस के साथ अपने म्यूजिकल टूर में बिजी हैं।features@inext.co.inआखिर क्यों बदल दिया गूगल ने प्रियंका चोपड़ा का सरनेम और जोनास की जगह कर दिया सिंह

Posted By: Vandana Sharma