यूपी में अवैध शराब के सेवन से हो रही मौतों पर प्रियंका गांधी ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने पूछा कि आखिर क्या कारण है कि कुछ दिखावटी कदमों की बजाय सरकार जहरीली शराब के माफियाओं पर कार्रवाई करने में नाकाम रही है? कौन जिम्मेदार है?


नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में जहरीली शराब के सेवन से मौतें बढ़ रही हैं। सरकार इस समस्या को संभालने में असमर्थ है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि यूपी में लखनऊ, फिरोजाबाद, हापुड़, मथुरा, प्रयागराज समेत कई जगहों पर जहरीली शराब से मौतें हुई हैं। आगरा, बागपत मेरठ में जहरीली शराब से मौतें हुई थीं। आखिर क्या कारण है कि कुछ दिखावटी कदमों की बजाय सरकार जहरीली शराब के माफियाओं पर कार्रवाई करने में नाकाम रही है? कौन जिम्मेदार है? प्रियंका गांधी ने इस दाैरान कुछ समाचार रिपोर्ट की पिक्चर भी शेयर की है। दोनों मामलों में, शराब के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में, यह दावा किया गया था कि अवैध शराब के सेवन से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। हापुड़ के ब्रजपुरी और गढ़ मुक्तेश्वर इलाकों में अवैध शराब के सेवन से शुक्रवार को छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों के परिवारों ने दावा किया कि मौतें शराब के कारण हुईं, जबकि यूपी पुलिस ने इस दावे को खारिज कर दिया है। उसी दिन एक अलग घटना में, प्रयागराज में फूलपुर पुलिस थाना क्षेत्राधिकार के तहत अमिलिया गांव में अवैध शराब का सेवन करने से चार लोगों की मौत हो गई और कम से कम पांच को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने कहा कि दोनों मामलों में, शराब के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं।

Posted By: Shweta Mishra