लोकसभा के महासमर में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में आज नुक्कड़ सभा के लिए निकली प्रियंका गांधी ने स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप एसपीजी को अपने साथ नहीं लिया. प्रियंका गांधी की इस हरकत से सभी लोक हैरान रह गए.


कोई समझ पाता उससे पहले निकलीतीन दिन से अमेठी में राहुल गांधी के लिए प्रचार कर रहीं प्रियंका गांधी आज करीब 11:30 बजे मुंशीगंज गेस्ट हाउस से निकलीं. उस समय उनके साथ एसपीजी की गाड़ियों में कमांडो थे. थोड़ा आगे निकलने के बाद प्रियंका अपनी गाड़ी से उतरीं और एसपीजी की सभी गाड़ियों को रोककर उनसे चाभियां निकाल लीं. उनकी इस हरकत को जब तक कोई समझ पाता तब तक वो अपनी गाड़ी से आगे बढ़ गई. हालांकि प्रियंका के साथ अमेठी पुलिस के जवानों की सुरक्षा लगी है.मैं गाड़ी चलाना जानती हूं
प्रियंका का जायस व कासिमपुर जाने का कार्यक्रम था, लेकिन उन्होंने अचानक ही एसपीजी को छोड़ दिया. इसके बाद एक गाड़ी लेकर गौरीगंज के मोहनगंज जाने लगीं. उस गाड़ी में बैठे राहुल गांधी के प्रतिनिधि चंद्रकांत तथा गाड़ी के चालक ने जब इसका विरोध किया तो उनसे भी कहा कि मैं गाड़ी चलाना जानती हूं, तुम लोगों को मेरे साथ चलना हो तो चलो नहीं तो मैं अकेले ही प्रचार करने जा रही हूं. इसके बाद यह दोनों उनके साथ गौरीगंज के मोहनगंज रवाना हो गए. प्रियंका गांधी की इस हरकत की सूचना अमेठी के एसपी ने एसपीजी मुख्यालय को दे दी है. इस बीच उनकी काशीपुर में होने वाली नुक्कड़ सभा को भी रद कर दिया गया है. इस बीच उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव अनिल कुमार गृह ने भी मामले की जानकारी केंद्र सरकार के साथ एसपीजी मुख्यालय को भी दे दी है.

Posted By: Subhesh Sharma