वन, वाइल्ड लाइफ व पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य की सराहना

देहरादून

वन एवं वन्यजीवों के साथ ही पर्यावरण संरक्षण में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 23 वनकर्मियों के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े पांच अन्य लोगों को वन महकमा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुरस्कृत करेगा। सभी को वन मुख्यालय में आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।

वन प्रमुख ने की सूची जारी

प्रमुख मुख्य वन संरक्षक जय राज की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कृत किए जाने वाले वनकर्मियों और अन्य लोगों की सूची जारी कर दी गई है। जिन वनकर्मियों को पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है, उनमें डीएफओ गढ़वाल वन प्रभाग पौड़ी लक्ष्मण सिंह रावत, सांख्यिकी अधिकारी (एपीसीसीएफ परियोजनाएं कार्यालय) आकृति, सांख्यिकी अधिकारी (एपीसीएफ नियोजन एवं वित्तीय प्रबंधन कार्यालय) विमल कुमार, आरओ नागदेव अनिल कुमार भट्ट, प्रभारी आरओ वन वर्धनिक आरपी जोशी, प्रभारी आरओ चकराता मंगलदास, प्रधान सहायक (वन संरक्षक मानव संसाधन विकास एवं का.प्र कार्यालय) आकांक्षा नेगी, वन दरोगा धन सिंह बिष्ट (नैनीताल), सुमेर चंद्र रमोला (टिहरी), वन आरक्षी रामभरोसा (आइटीजीसी), सुरजन सिंह पंवार (टिहरी), श्योदान व शैलजा (हरिद्वार), अर्दली विनोद कुमार रतूड़ी, नंदन सिंह बिष्ट व सुरेंद्र सिंह क्षेत्री, कंप्यूटर आपॅरेटर पूजा पांडे (सीसीएफ ईको टूरिज्म कार्यालय), सफाईकर्मी सोनू व रामचरण (मुख्यालय) शामिल हैं। दैनिक वेतनभोगी सोहन सिंह (सीटीआर) को मरणोपरांत यह सम्मान दिया जाएगा।

5 अन्य लोग भी होंगे पुरस्कृत

वन मुख्यालय ने वन एवं पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने वाले पांच लोगों को भी पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है। इनमें महिला मंगल दल अध्यक्ष तारा जोशी (अल्मोड़ा), डॉ। आशुतोष पंत (हल्द्वानी), वृक्षमित्र त्रिलोक चंद्र सोनी (जौनपुर), बैशाखी लाल (चिरबटिया टिहरी) व अनिल कक्कड़ (देहरादून) शामिल हैं।

Posted By: Inextlive