भारतीय पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह से मुकाबला करना कोई आसान नहीं हैं। ऐसे में अब उनसे निपटने के लिए हंगेरियन मुक्केबाज एलेक्जेन्डर होरवेथ खास तैयारी कर रहे हैं। इन दोनों के बीच आगामी 12 मार्च को मुकाबला होने वाला है। विजेंदर से निपटने के लिए प्रतिद्वंदी खिलाड़ी सांपो का खून पी रहे हैं। वहीं विजेंदर सिंह भी अपनी चौथी फाइट के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं


जीत का इतिहासआगामी 12 को देश के प्रोफेशनल बॉक्सिंग के नए स्टार विजेंदर सिंह हंगरी के एलेक्जेन्डर होरवाथ से भिडऩे को तैयार हैं। पिछले तीन मुकाबले जीतकर विजेंदर के हौसले भी बुलंद हैं और जानकार और उनके फैन्स मानते हैं कि अगली तीन-चार फाइट्स में उनको ज्यादा मुश्किल नहीं पेश आनी चाहिए। वहीं विजेंदर से निपटने के लिए हंगरी के एलेक्जेन्डर होरवेथ काफी मेहनत कर रहे हैं। इस बात का खुलासा खुद एलेक्जेन्डर होरवेथ ने किया है। उनका कहना है कि वह इन दिनों सापों का खून पी रहे हैं। वह अपने को इस तरह से तैयार कर रहे हैं ताकि वह विजेंदर को अच्छे से हरा सकें। उनका कहना है कि उनके देश में सांपों का खून काफी ताकतवर माना जाता है। जिससे वह अपने अंदर पिछले काफी दिनों से ताकत अर्जित कर रहे हैं। हराने को दावा
इसके साथ ही उनका दावा है कि वह विजेंदर को निश्चित तौर पर हरा सकेंगे। वह जीत के लिए खेलते हैं। सांप का खून पीने के लिए वह अपने देश के इतिहास को भी साक्षी मानते हैं। उनका कहना है कि हंगरी के सैनिका और तुर्कों में युद्ध हुआ था तो सैनिकों ने सांप के खून का सेवन किया था। जिसके बाद फाइनली सैनिकों ने तुर्कों को हरा दिया था। जिससे वह इस बार इस प्रक्रिया को खुद के ऊपर लागू कर रहे हैं ताकि, विजेंदर को हरा सकें। वहीं विजेंदर इस 20 साल के एलेक्ज़ेन्डर होरवाथ को थोड़ा ज्यादा अनुभवी मानते हैं लोकिन उनका कहना है कि उनके मुक्केबाजों की ताकत के सामने एलेक्जेन्डर ज्यादा देर टिक नहीं पाएंगे। वह भी एलेक्जेन्डर होरवेथ को हराने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं।

inextlive from Sports News Desk

Posted By: Shweta Mishra