सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट सीएए के समर्थन में आज दिल्ली मेट्रो ट्रेन के अंदर देशद्रोहियों को गोली मारो जैसे भड़काऊ नारे लगाए गए। इस दाैरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने प्रदर्शन करने वालों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। मामले में पूछताछ की जा रही है।

नई दिल्ली (पीटीआई)। सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट (सीएए) के समर्थन में दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर और यहां के राजकोट चौक मेट्रो स्टेशन पर एक समूह द्वारा शनिवार को ट्रेन के अंदर देशद्रोहियों को गोली मारो के नारे लगाए और युवाओं को भड़काया गया। वहां माैजूद पीटीआई के रिपोर्टर के मुताबिक, मेट्रो स्टेशन पर जब ट्रेन रुकने वाली थी, तभी भगवा टी-शर्ट और कुर्ता पहने पांच-छह लोगों उसमें चढ़ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। वे ट्रेन में देशद्रोहियों को गोली मारो जैसे भड़काऊ नारे लगाते रहे।

DCP Metro: Today around 1230 pm, six boys were found shouting slogans "Desh ke ghaddaron ko goli maaro saalon ko"at Rajiv Chowk Metro Station. We have detained them at Rajiv Chowk Metro Police Station and interrogation is being carried out pic.twitter.com/3sbe2uyz59

— ANI (@ANI) February 29, 2020पुलिस प्रदर्शकारियों से पूछताछ कर रही

इसके साथ ही देश के युवाओं सीएए का समर्थन और बचाव करने के लिए बाहर निकलने की बात कही गई। इस दाैरान कुछ यात्री भी सीएए समर्थकों की नारेबाजी में शामिल हुए। वहीं कुछ लोग अपने कैमरे में वीडियो बनाने मे जुट गए थे। स्टेशन पर कई लोगों को सहजता से और समारोह स्थल की असामान्य पसंद से अलग लिया गया। इस दाैरान वहां दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा के लिए माैजूद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को रोका। इसके बाद उन्हें दिल्ली पुलिस को सौंप दिया। पुलिस प्रदर्शकारियों से पूछताछ कर रही है।

लगभग 10:25 बजे की है ये घटना

इस संबंध में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा आज 29 फरवरी को, लगभग 10:25 बजे, छह युवाओं को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, दिल्ली में नारे लगाते हुए देखा गया। उन्हें तुरंत रोका गया और उसके बाद दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस अधिकारियों को सौंप दिया गया। वहीं डीसीपी (मेट्रो) विक्रम पोरवाल ने कहा, हमने छह लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। दिल्ली मेट्रो (संचालन और रखरखाव) अधिनियम 2002 के तहत, दिल्ली मेट्रो परिसर में किसी भी प्रकार का प्रदर्शन या उपद्रव निषिद्ध है।

Posted By: Shweta Mishra