जीहां फिल्‍हाल सलमान के आर्म्‍स एक्‍ट में चल रहे केस का डिसीजन 3 मार्च तक के लिए टल गया है लेकिन अगर इस केस में सलमान खान को सजा हो गयी तो फिल्‍म इंडस्‍ट्री को करीब 200 करोड़ का इमीडिएट फटका लगेगा. साथ ही इस मामले से जुड़ा है एक और इंट्रस्‍टिंग एंगल 1998 में सूरज बड़जात्‍या की फिल्‍म हम साथ साथ है के दौरान शुरू हुआ ये बबाल अब उन्‍हीं की फिल्‍म प्रेम रतन धन पायो को अपनी में लपेट में ले सकता है.

इस समय सलमान खान दो फिल्मों में काम कर रहे हैं. कबीर खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' और सूरज बड़जात्या की 'प्रेम रतन धन पायो'. दोनों फिल्मों में उन पर 200 करोड़ का दांव लगा हुआ है. 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग पूरी हो चुकी है और उसका पोस्ट प्रोडेक्शन का काम चल रहा है. वहीं 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग बाकी है और इन दिनों सलमान राजकोट में उसके लिए शूट कर रहे हैं. दोनों ही फिल्में इस साल के मिड तक रिलीज होने की तैयारी में हैं. ऐसे में फिल्म प्रेम रतन धन पायो के प्रोडयूसर और डायरेक्टर सूरज खासे परेशान होंगे. ये नियति का खेल ही है कि 17 साल पहले जो मुसीबत उनकी फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी वो अब उनकी फिल्म 'प्रेम रतन....' को अपने घेरे में ले सकती है.

 

फिल्म ट्रेड एनलिस्ट कोमल नाहटा के हिसाब से दोनों ही फिल्मों के करीब 150 करोड़ सलमान के ऊपर लगा हुआ इसके अलावा उन्होंने और करीब 50 करोड़ के प्रोजेक्ट्स साइन कर रखे हैं. यानि फिल्में करीब 75 करोड़ पर फिल्म के हिसाब से मान लें. ऐसे में मेकर्स का परेशान होना लाजिमी है. फिल्हाल इस मामले में राहत की बात एक ही है कि फैसला आने के बाद सलमान सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकते हैं. बहरहाल इस मामले में सलमान को और उनके प्रोड्यूसर्स को टेंशन तो बराबर होती रहेगी क्योंकि अगर सलमान की डेट डायरी देखी जाए तो वो 2017 तक खाली नहीं है. सलमान की बढ़ती परेशनियों के बीच उनकी पाप्युलेरिटी भी जिस हिसाब से बढ़ रही है उसके साल दर साल कायम रहने के पूरे चांसेज हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth