- स्कॉलरशिप स्कैम में अब तक 14 से ज्यादा लोगों को किया जा चुका है गिरफ्तार

HARIDWAR: स्कॉलरशिप करप्शन में एसआईटी ने नोएडा के प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी प्रोफेसर को जेल भेज दिया गया है। स्कैम में अब तक 14 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

करोड़ों का स्कॉलरशिप स्कैम

हरिद्वार और देहरादून जिले में वर्ष 2012 से 2016 के बीच समाज कल्याण विभाग के करोड़ों का स्कॉलरशिप स्कैम सामने आया था। मामले में एसआईटी अभी तक 12 कॉलेजों के 14 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। एसआईटी ने हरिद्वार के मंगलौर के निकट उदलहेड़ी गांव स्थित निजी आईडीईएएल बिजनेस कॉलेज की जांच की तो पता चला कि वर्ष 2013-14 में एससी, एसटी, ओबीसी स्टूडेंट्स के नाम से करीब 1.33 करोड़ की स्कॉलरशिप ली गई। एसआईटी ने स्कॉलरशिप लेने वाले स्टूडेंट्स का वेरिफिकेशन किया तो बड़ी संख्या में स्टूडेंट फर्जी निकले। जांच में यह भी पता चला कि कॉलेज के संचालक व चेयरमैन रहे डा। वी राजू वोल्टी पुत्र वीरभद्र राव निवासी कार्तिकेय कुंज सेक्टर 144 नोएडा(उप्र) ने कुछ साल पहले ही कॉलेज बेच दिया है। इन दिनों वह सेक्टर 125 नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। एसआईटी की रिपोर्ट पर कोर्ट ने प्रोफेसर के गैर जमानती वारंट जारी किए थे। एसआईटी ने गुरुवार को प्रोफेसर डा। वी राजू को हिरासत में लेकर लंबी पूछताछ की, लेकिन आरोपी अधिकतर सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिसके बाद एसआईटी ने शुक्रवार को प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया। एसआईटी प्रमुख मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Posted By: Inextlive