बीते दिनों रिलीज हुई बॉलीवुड के दबंग भाई सलमान खान की फिल्‍म 'सुल्‍तान'। फिल्‍म ने दुनियाभर में जबरदस्‍त कमाई की और इसका प्रॉफिट शेयर ले गए सलमान खान। जी हां वैसे सल्‍लू मियां की एक फिल्‍म करने की फीस इस समय 70 करोड़ रुपये सामने आई लेकिन फिल्‍म 'सुल्‍तान' से वह 110 से 150 करोड़ रुपये घर ले गए। अब इस ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म ने दुनिया भर में जमकर कमाई की उसके बाद इतना प्रॉफिट शेयर तो सलमान खान का बनता ही है। वैसे बॉलीवुड में सलमान खान ऐसे अकेले स्‍टार नहीं जो बंधी हुई फीस की जगह फिल्‍म के प्रॉफिट में शेयर से कमाई मांगते हैं। इनके अलावा इंडस्‍ट्री के और भी बड़े स्‍टार्स हैं जिन्‍होंने अब फिल्‍म के प्रॉफिट शेयर को फीस के तौर पर लेने की शर्त प्रोड्यूसर-डायरेक्‍टर्स के सामने रखी है।


आमिर खान : बॉलीवुड एक्टर आमिर खान भी अब फिल्म के प्रॉफिट में शेयर की डिमांड सामने रखते हैं। सूत्रों से ऐसी जानकारी मिली है कि वह अपनी फिल्म के प्रॉफिट में प्रोड्यूसर  से 50 से 80 प्रतिशत हिस्सा मांगते हैं। इससे पहले एक फिल्म में एक्टिंग की उनकी फीस 50 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा फिल्म के प्रोडक्शन का खर्च 40 करोड़ रुपये बैठता है। लीजिए, जी हो गई फिल्म की पूरी लागत 90 करोड़ की। ऐसे में अगर वह फिल्म का प्रॉफिट मांगते हैं तो उनको 40 करोड़ रुपये मिलेंगे। ऐसे में कभी-कभी तो ये शेयरिंग दोनों ही पक्षों के लिए काफी प्रॉफिट वाली होती है। अक्षय कुमार
अक्षय कुमार की अब तक की फीस भी कुछ कम शॉकिंग नहीं थी। कहा जाता है कि अक्षय अपनी फिल्म की शूटिंग को 40 से 45 दिन में पूरा कर लेते थे। ऐसे में हर एक दिन की इन्होंने 1 करोड़ रुपये फीस फाइनल की थी। ऐसे में फिल्म मेकर्स पर भी फिल्म को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रेशर होता था। वहीं अब अक्षय ने भी अपनी फिल्म के प्रॉफिट में शेयर लेना शुरू कर दिया है।Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma