मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में ढाई महीने के भीतर तीन नवजात शावकों सहित छह चीतों की मौत हो चुकी है। कूनो में पीएम मोदी के चीता छोड़ने से लेकर अब तक छह की माैत के पीछे की कहानी...


भोपाल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में गुरुवार को दो चीता शावकों की माैत से लोगों के दिमाग में यह सवाल उठा रहा है कि आखिर यह कैसे हो रहा है। सवाल उठे भी क्यों न क्योंकि यहां अब तक कुल छह चीतों की माैत हो चुकी है। जी हां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते साल 17 सितंबर को अपने जन्मदिन के अवसर पर यहां पर पहले से ही विलुप्त हो चुकी बिल्ली प्रजातियों को पुनर्जीवित करने के लिए नामीबियाई से लाए गए आठ चीतों को छोड़ा था। इन्हीं चीतों में से एक चीता ज्वाला भी है। ज्वाला ने इसी साल मार्च में चार बच्चों को जन्म दिया था। इनमें से एक बच्चे की माैत 23 मई को हो गयी। वहीं दो बच्चों की माैत 25 मई को हो गयी। एक अन्य बीमार है। बच्चों की माैत से ज्वाला काफी परेशान है क्योंकि उसके चार बच्चों में से अब तक तीन बच्चों की मौत हो चुकी है।

Posted By: Shweta Mishra