-चुनाव आयोग के निर्देश पर मेरठ में 20 हजार पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस की तैनात

- जिला प्रशासन की ओर से प्रत्येक दो घंटे में चुनाव आयोग को भेजी जाएगी जानकारी

Meerut : विधान सभा चुनाव 2017 के पहले चरण में 11 फरवरी, शनिवार को होने वाले मतदान के लिए आज प्रचार थम गया। शुक्रवार को विक्टोरिया पार्क से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। प्रशासन की ओर से समस्त व्यवस्थाएं मुकम्मल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम बी चंद्रकला ने बताया कि निर्वाचन आयेाग ने पोल डे मैनेजमेंट सिस्टम बनाया है जिसके अंतर्गत पीठासीन अधिकारी व मदतान अधिकारी प्रथम मतदान दिवस की चरणवार व प्रत्येक दो घंटे में मतदान व मतदान प्रक्रिया की सूचना निर्वाचन आयोग को उपलब्ध कराएंगें। गुरुवार को चुनाव की तैयारियों अमली जामा पहनाते हुए डीएम-एसएसपी ने मतदान में तैनात पुलिस-प्रशासनिक को ब्रीफ किया।

मेरठ: एक नजर

7 विधान सभा क्षेत्र

43-सिवालखास

44-सरधना

45-हस्तिनापुर

46-किठौर

47-मेरठ कैंट

48-मेरठ

49-मेरठ दक्षिण

1161-कुल मतदान केंद्र

2451-कुल मतदेय स्थल

319-वीवी पैट मशीन (सिर्फ मेरठ विधानसभा)

72-कुल प्रत्याशी

7- सुपर जोनल ऑफिसर

26-जोनल ऑफिसर

216-सेक्टर ऑफीसर

203-माइक्रो आब्जर्वर

249-वेबकास्टिंग मतदेय स्थल

197-केंद्रों पर वीडियोग्राफी

25-नियुक्त 2बी

779-पर्दानसीन मतदेय स्थल

24,46,747-मेरठ में कुल मतदाता

24,46,747-प्राप्त फोटो मतदाता पर्ची

23,72,641-वितरित फोटो मतदाता पर्ची

96.97-वितरण का प्रतिशत

4,07,726-मुद्रित वोटर गाइड की संख्या

3,94,823-वितरित वोटर गाइड की संख्या

100-केंद्रों पर व्हीलचेयर के साथ दिव्यांगों की मदद को तैनात रहेंगे एनसीसी और एनएसएस के कैडेट्स

20 हजार -पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स मेरठ में चुनाव के दौरान निगरानी करेंगे

5 से अधिक बूथ वाले पोलिंग स्टेशन पर 35 से अधिक पैरा मिलिट्री और पुलिस के जवान तैनात

67-पैरा मिलिट्री फोर्सेस की कंपनियां तैनात की गई हैं

712-क्लस्टर मोबाइल

216-सेक्टर मोबाइल

200-पुलिस मोबाइल

200-प्रशासन मोबाइल

64-चेकिंग बैरियर

मौजूद रहेगा हेलीकॉप्टर

डीएम ने बताया कि मतदान में लगे पुलिस बल व पैरामिल्ट्री फोर्स के साथ कोई दुर्घटना होने पर उन्हें हेलीकॉप्टर से दिल्ली भेजकर तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। 10 फरवरी को परतापुर स्थित हवाई पट्टी पर तीन सदस्यों के साथ इमरजेंसी सर्विसेस के साथ एक हेलीकॉप्टर मौजूद रहेगा।

---

अधिकतम मतदेय स्थलों पर सुनिश्चित न्यूनतम सेवाएं मुहैया करा दी गई हैं। जिन मतदेय स्थलों पर सुविधाएं नहीं हैं, वहां पर मतदान दिवस से पूर्व अस्थायी रूप से सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं।

-बी। चंद्रकला, डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी

Posted By: Inextlive