DEHRADUN: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जौलीग्रांट स्थित एचआईएचटी मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर की गई 1.29 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपित की 19.52 लाख रुपये की संपत्ति अटैच की है। जांच अभी जारी है, इस मामले में कुछ और संपत्ति जल्द अटैच की जा सकती है। ईडी के उत्तराखंड के उप निदेशक रवींद्र जोशी के मुताबिक वर्ष 2015 में पुलिस ने हिमालयन इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट (एचआइएचटी) मेडिकल कॉलेज में पीजी में दाखिले के नाम पर 1.29 करोड़ रुपये की वसूली का मुकदमा दर्ज किया था। इसमें विट एडुलिंक प्रा। लि। के निदेशक रोहित चौहान, अंकुश सागर खत्री समेत संदीप गुप्ता, अनुभव गर्ग, राजीव राणा, सतीश नेगी, सुधाकर नेगी, सुरजीत सिंह, विजय पाल को आरोपित बनाया गया है। प्रकरण में पुलिस चार्जशीट भी फाइल कर चुकी है। इस दिशा में अब कार्रवाई करते हुए ईडी ने रोहित सिंह चौहान की 19.52 लाख रुपये की संपत्ति को अटैच कर दिया है। यह संपत्ति उत्तर प्रदेश के एटा जिले के चमकड़ी गांव में है। जिसमें चमकड़ी में संयुक्त नाम की 0.138 हेक्टेयर भूमि शामिल है। इसके अलावा नई दिल्ली के रंजीत नगर स्थित फ्लैट को भी अटैच किया गया। बताया जा रहा है कि ईडी के हाथ जल्द अन्य आरोपियों तक भी जाएंगे, जिसके अनुरूप संपत्तियों को अटैच करने का सिलसिला जारी रहेगा।

Posted By: Inextlive