टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के स्पिनरों से लड़ने के लिए साउथ अफ्रीका बना रही है रणनीति.


रणनीति तैयार करने में जुटेटीम इंडिया के स्पिन अटैक से चिंतित साउथ अफ्रीका की टीम टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले से पहले अमित मिश्रा और आर. अश्विन की स्पिन जोड़ी से पार पाने के लिए रणनीति तैयार करने में जुटी है. अफ्रीकी बैट्समैन जेपी डुमिनी ने कहा कि इंडियवन स्पिनरों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना बड़ी चुनौती होगी. टयूस्डे को डुमिनी ने अभ्यास सत्र के बाद कहा कि इंडियन स्पिनर बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. हम उनके स्पिनरों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. यह विश्व कप सेमीफाइनल है और यह बहुत बड़ा मैच है. हम अपना होमवर्क करेंगे
श्रीलंका के खिलाफ 39 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 86 रन बनाने वाले डुमिनी को आइपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से मिश्रा के साथ खेलने का अनुभव है. बायें हाथ के इस बैट्समैन ने कहा कि मिश्रा को खेलने के अनुभव से निश्चित रूप से मदद मिलेगी, लेकिन तब भी काम आसान नहीं है. डुमिनी ने कहा कि सिर्फ मैं ही उनके (मिश्रा) खिलाफ नहीं खेला हूं, बल्कि कुछ अन्य खिलाड़ी भी हैं जो उनके खिलाफ खेल चुके हैं. आप जानते हो कि मिश्रा क्या कर सकते हैं. वह अभी बहुत अच्छी फॉर्म में हैं और निश्चित तौर पर हम उन्हें हल्के से नहीं लेंगे. हम अपना होमवर्क करेंगे और देखेंगे कि क्या हमारी रणनीति सही है.Hindi news from Sports news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma