Jamshedpur: गर्मी से बचने के लिए तो आपने तो कई तरह की कवायदें शुरू कर दीं. एसी कूलर लगवा लिये स्पेशल डायट लेनी भी शुरू कर दी. पर क्या आपने अपने पेट्स स्पेशली डॉग्स के लिये कोई अरेंजमेंट किया. आप अपने डॉग को प्यार तो बहुत करते होंगे. उसे बिल्कुल अपने फैमिली मेंबर की तरह ही ट्रीट करते होंगे. पर क्या आपको पता है कि इस मौसम में उनका स्पेशल केयर करना बहुत जरूरी है.

नहीं रखा ख्याल तो हो जाएंगे बीमार
गर्मी के इस मौसम में अगर आपने  अपने डॉग का प्रॉपर केयर नहीं किया तो उन्हें कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं। वेटेरिनेरियन डॉक्टर एम पालित ने बताया कि एक्सेसिव टेम्प्रेचर के चलते डॉग्स का इम्यून सिस्टम वीक हो जाता है। इसके अलावा कई और प्रॉब्लम्स जैसे हीट स्ट्रोक, डायबिटीज, लीवर कांप्लीकेशंस, डाइजेस्टिव डिसऑर्डर, क्रॉउनिक ऑर्थोपेडिक पेन, रेसपिरेटरी डिफिकल्टीज आदि सकती है। गर्मी से ज्यादा परेशान होने पर  उनके बिहेवियर में भी चेंजेज आने लगते हैं। लेथार्जी, सैडनेस, स्टबननेस एंग्जायटी आदि जैसे सिंपट्म्स आने लगते हैं, जिसकी वजह से डॉग्स डिस्ट्रक्टिव नेचर के हो जाते हैं।

Dog clinic पर बढ़ गई है patients की भीड़
बिष्टुपुर स्थित डॉग क्लीनिक डॉगी ओए के ओनर चरनदीप सिंह ने बताया कि इन दिनों क्लीनिक में कई लोग अपने डॉग को लेकर आते हैं। सभी की लगभग कॉमन प्रॉब्लम ही रहती है, गर्मी की वजह से हीट स्ट्रोक, डीहाइड्रेशन, सनबर्न आदि। अगर आपको इन दिनों अपने डॉग को फिट एंड फाइन रखना है तो आपको उन्हें प्रॉपर तरीके से कूल रखना पड़ेगा और उनके डायट का खास ख्याल रखना होगा।

इन बातों का रखें ध्यान
-गर्मी में आपको अपने डॉग का रेगुलर चेक-अप करवाना चाहिए। ताकि वो हीटवॉर्म या किसी दूसरे पारासाइट से ग्रसित ना हों।

-टाइम टू टाइम उन्हें ठंडा पानी प्रोवाइड करते रहना चाहिए।

-डॉग को रिलैक्स करने के लिए  कूल शेड प्रोवाइड करना चाहिए। इसके लिए इंसुलेटेड डॉग हाउस एक बेटर ऑप्शन है।

-अपने डॉग को पाक्र्ड कार में ना छोड़े। ये डॉग के लिए काफी गर्म हो
सकती है

-समर में टाइम टू टाइम लाइट हेयर कट करवाएं। जिससे उन्हें ओवर हीटिंग से बचाया जा सके। बालों का साइज लगभग 1 इंच रखें।

-दिन में एक से दो बार प्रॉपर बाथ प्रोवाइड करें। हो सके तो उनके लिए एक पूल अरेंज करें जिससे गर्मी लगने पर वो खुद को रिलैक्स कर सकें.  एयर कंडीशनिंग उन्हें कूल रखने का सबसे अच्छा तरीका है। इसलिए जिस जगह आपका डॉग सोता है वहां फैन या एसी का अरेंजमेंट करने की कोशिश करें। वॉटर कूलर का यूज नहीं करें।

-उनके डाइट का खास ख्याल रखें। उन्हें इजी डाइजेस्टिबल फूड ही सर्व करें। और ज्यादा से ज्यादा नैचुरल फ्रोजेन ट्रीट्स प्रोवाइड करें। चाहें तो आप उन्हें आइस भी सर्व कर सकते हैं।

-ध्यान रखें कि कहीं समर्स में आपका डॉग चलते या फिर दौड़ते टाइम ज्यादा थकता तो नहीं। अगर ऐसा है तो उन्हें वेटेरिनरियन के पास ले जाएं।

-हर रोज उन्हें मॉर्निंग में 8:00 बजे से पहले और सनसेट के बाद वॉक पर ले जाएं।

Report by: rajnish.tiwari@inext.co.in

Posted By: Inextlive