RANCHI: सदर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। वहीं डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं, पति चितरंजन ने बताया कि तबीयत बिगड़ने पर वे डॉक्टर को बुलाते रहे लेकिन कोई झांकने तक नहीं आया। इस चक्कर में मरीज की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद लोअर बाजार थाना पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन परिजन हॉस्पिटल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को तैयार थे। हालांकि देर शाम तक एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई थी।

क्या है मामला

बुधवार को धुर्वा से बिंदू देवी को डिलीवरी के लिए सदर हॉस्पिटल लाया गया था। जहां महिला की डिलीवरी कराई गई। इसके बाद डॉक्टरों ने कहा कि मरीज का हीमोग्लोबिन कम है और उसे ब्लड चढ़ाना होगा। जबकि सदर की रिपोर्ट में उसका हीमोग्लोबिन 11.2 होने की पुष्टि हुई। इस बीच मरीज की हालत सुबह में बिगड़ने लगी। परिजन डॉक्टर के पास गुहार लगाते रहे लेकिन किसी ने उनकी एक नहीं सुनी। परिजनों का कहना था कि अगर डॉक्टर टाइम पर आ जाते तो मरीज की जान बच जाती।

Posted By: Inextlive