माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सामने प्रतियोगियों ने किया प्रदर्शन

लंबित परीक्षाओं को शीघ्र कराने सहित कई मांग उठाई

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की लंबित परीक्षाओं को शीघ्र कराने की मांग को लेकर बुधवार को प्रतियोगियों ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रतियोगियों ने बोर्ड के अधिकारियों व अध्यक्ष से लंबित परीक्षाओं को शीघ्र आयोजित कराने की मांग की। चयन बोर्ड का घेराव भी किया। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रतियोगी मोर्चा के मेंबर्स ने अध्यक्ष अभिषेक सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए मांगों से संबोधित ज्ञापन बोर्ड अधिकारियों को दिया।

लंबे समय से है इंतजार

माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों व प्रिंसिपलों की नियुक्ति को लेकर चयन बोर्ड में लंबे समय से प्रतियोगियों को विभिन्न परीक्षाओं और उनके परिणाम का इंतजार है। बुधवार को प्रदर्शन व घेराव के बाद बोर्ड को दिए गए ज्ञापन के बाद बोर्ड के अध्यक्ष ने अपनी सहमती जताते हुए 2013 के आने वाले परिणामों में वेटिंग लिस्ट शामिल करने, बहुप्रतिक्षित 2016 की परीक्षा 20 मई से 30 मई के बीच कराने व तिथि बोर्ड द्वारा 60 दिन पूर्व घोषित करने, 2011 परीक्षा की आंसर की एक सप्ताह में जारी करने, 2013 के जो परिणाम अभी तक जारी नहीं हुए हैं, उन्हें एक सप्ताह में जारी करने आदि का आश्वासन दिया। प्रदर्शन के दौरान प्रतियोगियों ने कहा कि यदि चयन बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा कही गई बातों को एक सप्ताह के भीतर पूरा नहीं किया गया तो प्रतियोगी उग्र आन्दोलन करेंगे।

Posted By: Inextlive