RANCHI: कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण के तहत की जा रही प्रशासनिक कार्रवाई के विरोध में गुरुवार को रैयतों द्वारा कांटाटोली-कोकर मार्ग स्थित श्रीराम शॉ मिल्स के समीप धरना दिया गया। नेतृत्व व्यवसायी सुरेशचंद्र पोद्दार ने किया। उन्होंने कहा कि किसी तरह की भी प्रशासनिक कार्रवाई बिना रैयतों को विश्वास में लिए न की जाए। कोई भी फ्लाइओवर के निर्माण का विरोध नहीं कर रहा है और न ही विकास के खिलाफ है। सभी चाहते हैं कि अमानवीय, गैर नैतिकता और असंवैधानिक ढंग से काम न किया जाए। रैयतों ने कहा कि प्रशासनिक कार्रवाई शुरू करने से पूर्व दुकानदारों को विश्वास ही नहीं दिलाया गया कि किनकी कितनी जमीन ली जा रही है और उन्हें कितना मुआवजा मिलेगा। सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है कि बिना मुआवजा भुगतान किए जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जा सकता। लेकिन यह दुर्भाग्य है कि सरकार की गलत नीतियों व केंद्र सरकार के निर्देशों का गलत ढंग से अनुपालन किया जा रहा है। शनिवार को बिना किसी नोटिस या सूचना के श्रीराम शॉ मिल्स की चारदीवारी तोड़ दी गई। कहा, पहले रैयतों को संतुष्ट कीजिए। पुलिस बल के दम पर बुल्डोजर चलाना ठीक नहीं है। वर्तमान सरकार उन्हीं के खिलाफ कदम उठा रही है, जो कानून का पालन करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन गैर राजनीतिक है। इस अवसर पर झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया, झारखंड प्लाइवुड एंड ग्लास डीलर्स एसोसिएशन, मोटर पाटर््स डीलर एसोसिएशन के आरडी सिंह, बस ओनर्स एसोसिएशन के किशोर मंत्री, फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि विकास विजय, पंजाबी ¨हदू बिरादरी के महासचिव सुधार उग्गल, प्रवक्ता अरूण चावला, रांची इलेक्ट्रिक डीलर एसोसिएशन के प्रतिनिधि समेत आम आदमी पार्टी व झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई सदस्य उपस्थित थे।

प्रशासन की टीम ने की जमीन मापी

कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण के तहत गुरुवार को जुडको कर्मियों ने चिन्हि्त रैयतों की जमीन की मापी की। इस क्रम में एलिट इलेक्ट्रिक्ल एंड ऑटोमेशन के समीप मापी के बाद रेड मार्क लगाए गए। रैयतों के सामने सबसे पहले वर्तमान सड़क की चौड़ाई व सफेद मार्किग के बाद नाली तक की जमीन मापी की गई। उसके बाद फ्लाइओवर निर्माण के तहत अधिग्रहित की जाने वाली रैयतों की जमीन की मापी की गई। इस क्रम में सुमित गमला सेंटर की मापी कर 15 फीट छह इंच जमीन पर मार्किग की गई। डेकोरेटिव टाइल्स की जमीन पर भी रेड मार्क लगाए गए। इसके बाद मार्बल पैलेस कांप्लेक्स की मापी करने के बाद दीवार पर 15 फीट की मार्किग की गई। हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट मो। सोहैल अनवर के मकान पर भी 15 फीट की मार्किग की गई।

Posted By: Inextlive